देश में कोरोना की तीसरी लहर के 1 से 15 फरवरी के बीच चरम पर पहुंचने की संभावना : IIT मद्रास

आईआईटी मद्रास के गणित विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. जयंत झा ने कहा कि यह लहर पहले की लहरों से अलग होगी. टीकाकरण एक कारक है. लेकिल इस बार सामाजिक दूरी जैसे उपाय कम देखे गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बरती जा रही है सतर्कता
नई दिल्ली:

कोविड-19 के प्रसार का संकेत देने वाले भारत का ‘आर-शून्य' मान इस सप्ताह चार दर्ज किया गया है जो यह संकेत देता है कि संक्रमण के प्रसार की दर बहुत ज्यादा है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास के प्रारंभिक विश्लेषण में तीसरी लहर के एक से 15 फरवरी के बीच चरम पर पहुंचने की संभावना है.

‘आर-शून्य' या ‘आर0' यह दिखाता है कि कोई संक्रमित व्यक्ति कितने लोगों तक संक्रमण फैला सकता है. अगर यह मान एक से नीचे चला जाता है तो इस महामारी को खत्म माना जाएगा. आईआईटी मद्रास की कम्प्यूटेशनल मॉडलिंग के प्रारंभिक विश्लेषण के आधार पर पिछले हफ्ते (25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक) आर0 मान राष्ट्रीय स्तर पर 2.9 के करीब था. इस हफ्ते (एक से छह जनवरी) यह संख्या चार पर दर्ज की गयी.

COVID-19 का कहर : भारत में 21% बढ़े कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में 1,41,986 नए मामले

आईआईटी मद्रास के गणित विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. जयंत झा ने कहा कि आर0 तीन चीजों पर निर्भर करता है - प्रसार की आशंका, संपर्क दर और संभावित समय अंतराल जिसमें संक्रमण हो सकता है. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘अब पृथक वास के उपायों या पाबंदियां बढ़ाए जाने के साथ हो सकता है कि संपर्क में आने की दर कम हो जाए और उस मामले में आर0 कम हो सकता है. हमारे प्रारंभिक विश्लेषण के आधार पर हम यह संख्या बता सकते हैं लेकिन यह संख्या बदल सकती है जो इस पर निर्भर करता है कि लोगों के एकत्रित होने तथा अन्य चीजों के संबंध में कितनी निर्णायक कार्रवाई की जाती है.''

Advertisement

झा ने कहा कि उनके आकलन के अनुसार कोरोना वायरस की मौजूदा लहर एक से 15 फरवरी के बीच चरम पर पहुंच सकती है और इसके पहले की लहरों की तुलना में तेज रहने की आशंका है. उन्होंने कहा कि यह लहर पहले की लहरों से अलग होगी. टीकाकरण एक कारक है. लेकिल इस बार सामाजिक दूरी जैसे उपाय कम देखे गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यहां फायदा यह है कि इस बार करीब 50 फीसदी आबादी का टीकाकरण हो गया है.''

Advertisement

दिल्‍ली में 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू जारी, लोगों को बिना वजह बाहर निकलने की इजाजत नहीं

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: महिलाओं के हाथ होगी सत्ता की चाभी? | Arvind Kejriwal | PM Modi | Hot Topic
Topics mentioned in this article