दिल्ली में डरा रहा है कोरोना : फिर आए 2 हजार से ज्यादा मामले, 9 की हुई मौत

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना की संक्रमण दर 12.34 फीसदी रही है. जबकि राज्य में कोरोना के कुल 8105 सक्रिय मरीज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना के नए मामले एक बार फिर चिंताएं बढ़ाने वाले हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 2031 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान कुल 9 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना की संक्रमण दर 12.34 फीसदी रही है. जबकि राज्य में कोरोना के कुल 8105 सक्रिय मरीज हैं. बता दें कि बीते कुछ दिनों में दिल्ली में लगातार कोरोना के दो हजार या इससे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को राजधानी में कोरोना (Corona) के कुल 2726 नए मामले दर्ज किए गए थे. बीते साढ़े छह महीने में यह पहला मौका है जब दिल्ली में इतने मामले आए हों. इससे पहले इसी साल 2 फरवरी को 3028 मामले दर्ज किए गए थे.

वहीं, गुरुवार को कोरोना का संक्रमण दर 14.38 फीसदी दर्ज किया गया था. जो कि बुधवार की तुलना में कुछ कम जरूर हुआ है. उधर, अगर कोरोना (Corona) के सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो दिल्ली में अब कोरोना के 8840 सक्रिय मरीज हैं. सक्रिय मरीजों की यह संख्या बीते छह महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 6 फरवरी को कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 8869 दर्ज की गई थी. 

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र अब दक्षिण दिल्ली का प्रशासन काफी सजग हो गया है. प्रशासन अब उन लोगों के किलाफ सख्त कदम उठाएगा जो कोरोना के नियमों का पालन नहीं करेंगे. साउथ दिल्ली की ADM प्रियंका कुमारी ने निर्देश जारी कर दक्षिणी दिल्ली के हौज खास, साकेत और महरौली में 3 इंफोर्समेंट टीमों का गठन करने को कहा है.

Advertisement

टीम की अगुवाई और मॉनिटरिंग का काम संबंधित इलाके के तहसीलदार करेंगे और हर दिन कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के काटे गए चालान का ब्यौरा कॉर्डिनेशन ब्रांच में देंगे.

Advertisement

इधर बताते चलें कि देश में कोरोना संक्रमण के प्रसार का दौर जारी है. रोजाना सैकड़ों लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,299 मामले सामने आए हैं. नए मामलों को जोड़ कर देखें तो देश में कोरोना संक्रमण के 1,25,076 सक्रीय केस हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में देश के अलग-अलग हिस्सों में 53 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Waqf Amendment Bill | National Herald Case | Bihar Election | Murshidabad Violence
Topics mentioned in this article