देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर बीतते दिन के साथ इजाफा हो रहा है. शनिवार को देशभर में कोरोना के कुल 6,155 नए मामले सामने आए हैं. देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में कोरोना से हालात और खराब ही हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार शनिवार को दिल्ली में कोरोना के कुल 535 नए मामले सामने आए हैं. जबकि बीते 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 23.05 फीसदी हो गई है.
वहीं, बात अगर मुंबई की करें तो वहां के भी हालात भी कुछ ऐसे ही हैं. बीते 24 घंटों मुंबई में कोरोना के कुल 207 नए मामले आए हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि इस दौरान किसी मरीज की मौत की खबर नहीं है. मुंबई में पॉजिटिविटी रेड 14.45 फीसदी है. अगर पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 542 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान इलाज के दौरान एक मरीज की मौत की खबर है. राज्य में अब कोरोना के कुल सक्रिय मामले 4360 हो चुके हैं.
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में 3,253 लोग ठीक हुए हैं, कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,89,111 हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना से ठीक होने की दर 98.74 प्रतिशत है. जबकि, दैनिक सकारात्मकता दर 5.63 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.47 प्रतिशत है.
कोरोना के नए मामलों को चिन्हित करने के लिए पिछले 24 घंटों में 1,09,378 टेस्ट किए गए. वहीं, अब तक कुल 92.26 करोड़ टेस्ट किए गए. कोरोना से बचाव के लिए जारी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 1,963 खुराक दी गई है.