मुंबई (Mumbai) में पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के 500 से कम मामले आए लेकिन बुधवार को 635 मामलों की पुष्टि हुई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी. बीएमसी ने बताया कि मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई. नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 7,29,250 और मृतक संख्या 15,654 हो गई है. मुंबई में मंगलवार को 441 मामले आए थे जो इस साल नौ फरवरी (375) के बाद सबसे कम मामले थे.
वहीं सोमवार को 478 मामलों की पुष्टि हुई थी. बीएमसी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 35,968 नमूनों की जांच की गयी और अब तक 76,28,469 नमूनों की जांच हो चुकी है. मुंबई में ठीक होने की दर 96 प्रतिशत है. मुंबई में सील इमारतों की संख्या 75 हैं और झुग्गियों और चॉल में आठ निषिद्ध क्षेत्र हैं. मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 11,163 मामले चार अप्रैल को आए थे.
VIDEO: महाराष्ट्र ने कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा जाहिर करना शुरू किया