ओडिशा में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में कोविड-19 (Covid-19) के 6,097 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,37,226 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण से 44 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,167 हो गई. नए मामलों में से 3,446 मामले पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं, जबकि 2,651 मामले स्थानीय संपर्क का पता लगाने के दौरान जानकारी में आए. खुर्दा जिले से सबसे ज्यादा 1,017 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है.
'जीते-जी तो हरगिज़ नहीं' - जितिन प्रसाद की तरह BJP में जाने को लेकर बोले कपिल सिब्बल
वहीं इसके बाद कटक में 647 और जाजपुर में 434 मामले सामने आए. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर 44 और कोविड-19 मरीजों की मौत की जानकारी साझा की. बुधवार को 8,032 मरीज़ संक्रमण मुक्त हो गए और अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,64,673 हो गई. राज्य में अब 69,333 मरीजों का उपचार चल रहा है.अधिकारी ने बताया कि राज्य में लोगों को कोविड-19 टीके की 86,45,298 खुराक दी गई हैं. इसी बीच राज्य सरकार ने दवा दुकानों के मालिकों और उनके कर्मचारियों को भी टीके की खुराक देने का निर्णय लिया है.
हरियाणा में किसानों के व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद जेजेपी विधायक ने माफी मांगी
भारत में गुरुवार यानी 10 जून, 2021 को एक दिन की अवधि में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 94,052 नए केस दर्ज हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 6,148 की मौत हुई है. बिहार ने अपने मौतों के आंकड़ों में संशोधन किया है, जिसके बाद मौतों की संख्या 6,000 के पार पहुंच गई है. कोरोना से एक दिन में होने वाली मौतों का यह सबसे ऊंचा आंकड़ा है. इसके साथ ही देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 2,91,83,121 हो गई है.
नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ सबूत लेकर आए थे कैप्टन अमरिंदर: सूत्र