महाराष्ट्र के नवी मुंबई के एक स्कूल में एक छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद टेस्ट कराने पर 18 और छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जो छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, उसके पिता हालही कतर से लौटे थे, जिसके बाद एहतियातन पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट करवाया गया था. जिसमें उस युवक की रिपोर्ट तो नेगेटिव आई, लेकिन उसका बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
उसके बाद उस युवक का बेटा जिस स्कूल में पढ़ता था, उसके 650 छात्रों का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें 18 और छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए.
मुंबई : ओमिक्रॉन के खतरे के बीच जरा सी सख्ती से क्यूं सहमते मजदूर?
बता दें, महाराष्ट्र में शुक्रवार को 902 नए कोविड-19 मामले और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के आठ मामले सामने आए थे. ओमिक्रॉन के छह मामले पुणे में मिले थे.
वहीं, पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 7,145 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 8,706 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,41,71,471 हो गई. अभी रिकवरी रेट 98.38% है, जो कि मार्च 2020 के बाद से ज्यादा ज्यादा है. सक्रिय मामलों की बात करें तो पूरे देश में 84,565 कोरोना मरीज हैं, जो कि 569 दिनों में सबसे कम है.