केरल समेत कई चुनावी राज्यों में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ,तमिलनाडु में 2089 मरीज मिले

तमिलनाडु में अबतक  877279 लोग कोरोना से संक्रमित हो हुए हैं, जबकि अबतक कुल 12659 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कुल 852463 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
चेन्नई:

तमिलनाडु में कोरोना के लगातार मामलों (Tamilnadu Corona Cases )में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को प्रदेश में 2089 कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हो गई है. बीते दिन की अपेक्षा राज्य में 5% कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश भर में अबतक  877279 लोग कोरोना से संक्रमित हो हुए हैं, जबकि अबतक कुल 12659 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कुल 852463 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. ऐसे में प्रदेश में अब 12157 एक्टिव मरीज मौजूद हैं. 

Coronavirus: देश में कोरोना मामलों में आई तेजी से निपटने के लिए केंद्र ने बताया 5 सूत्रीय प्लान

वहीं, केरल (Kerala Corona Cases ) में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही दिख रहा है. प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से 2,055 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिनमें से 25 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. इन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 11,15,777 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. केरल सरकार ने बताया कि राज्य में गत 24 घंटे में 14 और लोगों की मौत कोविड-19 से हुई. इसके साथ ही राज्य में अबतक संक्रमण से 4,567 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य सरकार ने बताया कि शनिवार को नए संक्रमितों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही और 2,084 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. वहीं, शुक्रवार को राज्य में 1,825 नए मामले आए थे.

"लॉकडाउन नहीं है समाधान", दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले और लॉकडाउन की संभावनाओं पर बोले सत्येंद्र जैन

सरकार के मुताबिक इस समय केरल में 24,231 मरीज उपचाराधीन हैं.स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में अबतक संक्रमित पाए गए 11,15,777 मरीजों में 10,86,669 मरीज ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को कोष्षिकोड में 263,एर्णाकुलम में 247, कन्नूर में 222, कोट्टयम में 212, वायनाड में 58 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. मंत्री ने बताया कि शनिवार दोपहर दो बजे समाप्त हुए 24 घंटे में 52,288 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई, जिनमें संक्रमण की दर 3.93 प्रतिशत रही.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal के MP Zia Ur Rehman Barq के बाहर चला Bulldozer