भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42,766 नए मामले दर्ज हुए

India Covid Cases Updates : मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला लगातार पांच दिनों से जारी है, जब रोजाना 40 हजार से ऊपर नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. देशभर में पिछले 24 घंटों में 308 लोगों की कोविड की वजह से मौत भी हुई है. अब तक देशभर में कुल 4,40,533 लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Covid Cases Updates : देशभर में पिछले 24 घंटों में 308 लोगों की कोविड की वजह से मौत भी हुई है.
नई दिल्ली:

Covid Cases in India Today Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 42,766 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में कोविड-19 से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 29 लाख 88 हजार 673 हो गई है. मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला लगातार पांच दिनों से जारी है, जब रोजाना 40 हजार से ऊपर नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

देशभर में पिछले 24 घंटों में 308 लोगों की कोविड की वजह से मौत भी हुई है. अब तक देशभर में कुल 4,40,533 लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हो चुकी है.

देश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या  4,10,048 है जो कुल मामलों का 1.24 फीसदी है. देश में 97.42 फीसदी रिकवरी रेट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में 38,091 लोग कोरोना वायरस महामारी से ठीक हो चुके हैं. अब तक देशभर में रिकवर हुए कुल लोगों की संख्या 3,21,38,092 हो गई है.

भारत में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.62 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 72 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट भी 2.45 फीसदी दर्ज की गई है. अब तक देशभर में कुल 68.46 करोड़ खुराक टीके लोगों को दिए जा चुके हैं.

- - ये भी पढ़ें - -
* जिन राज्यों में खोले गए स्कूल, जानें- वहां कितना है कोरोना पॉजिटिव रेट
* केरल में कोरोना के कहर के बीच निपाह वायरस की दस्तक, केंद्र सरकार ने भेजी टीम
* केरल में खतरनाक निपाह वायरस की फिर पुष्टि, जानें क्या हैं इसके लक्षण और बचाव

Featured Video Of The Day
Top News: Delhi Flood Alert | Punjab Flood | Delhi-NCR Rain | PM Modi Bihar Visit | GST Council Meet