Covid के 29,616 नए मामले सामने आए, कल से 5.6% कम; एक्टिव केस 3 लाख के करीब

Covid-19 Latest Cases Updates : पिछले 24 घंटों में कुल 28,046 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं. देशभर में अबतक कुल 3 करोड़, 28 लाख, 76 हजार, 319 लोग कोविड महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल देशभर में एक्टिव केस 3 लाख के करीब (3,01,442) बनी हुई है, जो कुल मामलों का 1 फीसदी से भी कम (0.90 फीसदी) है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Covid-19 Cases India Updates : भारत में रिकवरी रेट 97.78 फीसदी दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है.
नई दिल्ली:

Covid-19 Cases Today : देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 29,616 नए मामले सामने आए हैं, जो कल के मुकाबले 5.6 फीसदी कम है. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़, 36 लाख, 24 हजार 419 हो गई है. फिलहाल देशभर में एक्टिव केस 3 लाख के करीब (3,01,442) बनी हुई है, जो कुल मामलों का 1 फीसदी से भी कम (0.90 फीसदी) है.

भारत में रिकवरी रेट 97.78 फीसदी दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. पिछले 24 घंटों में कुल 28,046 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं. देशभर में अबतक कुल 3 करोड़, 28 लाख, 76 हजार, 319 लोग कोविड महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं.

Coronavirus India Updates: दिल्ली में एक दिन में कोविड वैक्सीन की 1.87 लाख से अधिक खुराक दी गईं

पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 290 लोगों की कोविड की वजह से मौत भी हुई है. अब तक देशभर में कोविड से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,46, 658 हो गई है. केरल और महाराष्ट्र में अभी भी रोजाना सबसे ज्यादा संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं.

देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.99 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 92 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बना हुआ है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 1.86  फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह पिछले 26 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है. अब तक (24 सितंबर तक) देशभर में कुल 84.89 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में वैक्कसीन की कुल 71, 04,051 खुराकें दी गई हैं. 

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में आग, 6 तस्वीरों से समझिए कैसे टली अनहोनी | India@9