कोरोना संक्रमण के मामलों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 1.45 लाख से ज्यादा नए केस, 794 की मौत

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले चिंताओं को भी बढ़ा रहे हैं.शनिवार को कोविड के रिकॉर्ड 1.45 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. यह एक दिन आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Coronavirus Cases in India: दूसरी लहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख के आंकड़े को महज 57 दिनों में पार कर गई है
नई दिल्ली:

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले चिंताओं को भी बढ़ा रहे हैं. शनिवार को कोविड के रिकॉर्ड 1.45 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में अब तक के सर्वाधिक एक लाख 45 हजार 384 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,32,05,926 हो गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों के अंदर 794 मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 1,68,436 हो गई है. यह लगातार चौथा दिन है जब कोरोना के मामलों की संख्या एक लाख से ज्यादा है. गर सिर्फ पिछले 5 दिनों की बात करें तो आज के मामले मिलाने के बाद सिर्फ पिछले पांच दिनों में 6 लाख 16 हजार 859 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3335 लोगों की मौत हुई है. 

सबसे चिंताजनक बात ये है कि देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 10,46,631 मरीज इस वक्त उपचारधीन हैं, यानी कि या तो वह डॉक्टरों के दिशा निर्देशों से होम आइसोलेशन में हैं या फिर अस्पतालों में भर्ती हैं. 

कोरोना की इस दूसरी लहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख के आंकड़े को महज 57 दिनों में पार कर गई जबकि पहली लहर में इस आंकड़े को पार करने में 98 दिनों का समय लगा था. वहीं वैक्सीनिशन अभियान भी अपनी पूरी क्षमता के साथ चलाया जा रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में 3415055 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. जिसके बाद कुल लाभार्थियों की संख्या 98075160 हो गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Firing BREAKING: नवी मुंबई में D Mart के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, एक व्यक्ति घायल