जनरल बिपिन रावत चॉपर क्रैश : हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स मिला, मिल सकती है हादसे की और जानकारी

ब्लैक बॉक्स से इस हादसे के पहले के घटनाक्रम संबंधी अहम जानकारी मिलेगी. हादसे में केवल एक व्यक्ति ही जीवित बचा है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हादसे के पहले की घटना के बारे में ‘ब्लैक बॉक्स' देगा जानकारी
कुन्नूर:

रक्षा अधिकारियों ने तमिलनाडु में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर ( Indian Air Force Helicopters) का फ्लाइट रिकॉर्डर यानी ‘ब्लैक बॉक्स' बरामद कर लिया है. इस दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ( Bipin Rawat), उनकी पत्नी और 11 अन्य की मौत हो गयी है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्राधिकारियों ने ब्लैक बॉक्स की तलाश का दायरा दुर्घटनास्थल से 300 मीटर दूर से बढ़ाकर एक किलोमीटर तक कर दिया था जिसके बाद इसे बरामद कर लिया गया.

VIDEO: जनरल बिपिन रावत का चॉपर क्रैश होने से कुछ ही क्षण पहले कैमरे में हुआ कैद

ब्लैक बॉक्स से बुधवार को पर्वतीय क्षेत्र में हुए इस हादसे के पहले के घटनाक्रम संबंधी अहम जानकारी मिलेगी. एमआई-17वीएच हेलीकॉप्टर के बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने और आग लगने से उसमें सवार 63 वर्षीय रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की मौत हो गयी. हादसे में केवल एक व्यक्ति ही जीवित बचा है. कातेरी-नंजप्पनचथिराम इलाके में जब यह दुर्घटना हुई, उस समय जनरल रावत डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन में संकाय सदस्यों और छात्र अधिकारियों को संबोधित करने जा रहे थे.

CDS जनरल बिपिन रावत को लोकसभा में दी श्रद्धांजलि, सैन्‍य सम्‍मान से सभी का होगा अंतिम संस्‍कार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jahangirpuri Stone Pelting: जहांगीरपुरी में Mandir में मौजूद लोगों पर पथराव के बाद जबरदस्त हंगामा