सिद्धू मूसेवाला की डॉक्‍यूमेंट्री को लेकर विवाद, जानें पिता बलकौर सिंह ने महाराष्‍ट्र DGP से क्या की मांग

बलकौर सिंह सिद्धू ने महाराष्‍ट्र के डीजीपी को पत्र लिखकर अपने बेटे सिद्धू मूसेवाला पर बनी एक डॉक्‍यूमेंट्री पर रोक लगाने की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री को लेकर किसी ने उनसे इजाजत नहीं ली है. (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:

दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की एक डॉक्‍यूमेंट्री को लेकर विवाद हो गया है. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने महाराष्‍ट्र के डीजीपी और जूहू पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और इस डॉक्‍यूमेंट्री पर रोक लगाने की मांग की है. मूसेवाला ने बीबीसी वर्ल्‍ड सर्विस की डॉक्‍यूमेंट्री की 11 जून को होने वाली स्‍क्रीनिंग को रोकने की मांग की है. साथ ही आरोप लगाया है कि यह डॉक्‍यूमेंट्री अदालत में सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या के मामले को प्रभावित कर सकती है.  

बलकौर सिंह सिद्धू ने अपनी शिकायत में लिखा है कि बीबीसी चैनल द्वारा 11 जून को दोपहर 3 बजे जुहू में स्‍क्रीनिंग का कार्यक्रम रखा गया है. इसके लिए लोगों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है. उन्‍होंने अपनी शिकायत में कहा कि डॉक्यूमेंट्री को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें सिद्धू मूसेवाला को लेकर वो चीजें दिखाई जाएंगी जो अभी तक किसी भी जगह पर पब्लिश नहीं हुई है. साथ ही दावा किया गया है कि इसमें सिद्धू मूसेवाला की जिंदगी और उनकी हत्‍या से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया जाएगा.  

अदालत का दरवाजा भी खटखटाएंगे: बलकौर सिंह

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि उनके बेटे की डॉक्यूमेंट्री को लेकर किसी ने उनसे इजाजत नहीं ली है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या का मामला फिलहाल अदालत में है और यह डॉक्‍यूमेंट्री कत्ल के इस मामले में उनके पक्ष को कमजोर कर सकती है.  

बलकौर सिंह का दावा है कि इस मामले बीबीसी ने उन लोगों का इंटरव्‍यू लिया है, जिन पर उनके बेटे के कत्‍ल को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. उन्‍होंने कहा कि इसलिए उन्होंने महाराष्‍ट्र के डीजीपी और जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि सोमवार को वह अदालत का दरवाजा भी खटखटाएंगे. उन्होंने कहा कि उनके बेटे की विरासत को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. 

29 मई को थी सिद्धू मूसेवाला की तीसरी पुण्‍यतिथि

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर पंजाब के मानसा जिले में उनके पैतृक गांव मूसा में हाल ही में बड़ी संख्या में लोगों और उनके प्रशंसकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला की हत्या उस समय की गई थी जब वह अपने दोस्त और चचेरे भाई के साथ एक जीप में सवार होकर मानसा के जवाहर के गांव जा रहे थे. 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Asia Cup Controversy को लेकर ICC का एक्शन, सुनाई सजा | Breaking News