परीक्षा केंद्र पर महिलाओं से चूड़ियां उतारने को कहने पर बीजेपी और KCR की पार्टी के बीच विवाद

तेलंगाना के आदिलाबाद के विद्यार्थी जूनियर कॉलेज में हुई घटना, बीजेपी नेता प्रीति गांधी ने वीडियो साझा किया और आरोप लगाया कि हिंदू महिलाओं से चूड़ियां, झुमके और यहां तक कि मंगल सूत्र उतारने के लिए कहा गया

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बीजेपी नेता ने वीडियो शेयर किया है जिसमें महिलाएं आभूषण उतारते हुए दिख रही हैं.
आदिलाबाद:

बीजेपी नेता प्रीति गांधी ने एक वीडियो साझा किया और आरोप लगाया कि हिंदू महिलाओं से तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग के आदिलाबाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले चूड़ियां, झुमके और यहां तक कि मंगल सूत्र उतारने के लिए कहा गया था. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है. राज्य सरकार ने 16 अक्टूबर को राज्य भर में तेलंगाना स्टेट पीएससी ग्रुप-1 (TSPSC Group-1) की परीक्षा आयोजित की थी.

बीजेपी नेता के अनुसार परीक्षा केंद्र पर "बुर्के की अनुमति थी." गांधी द्वारा साझा किए गए वीडियो में परीक्षा अधिकारियों को कथित तौर पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले महिला उम्मीदवारों की जांच करते हुए देखा गया. इसमें महिलाओं को कथित तौर पर चूड़ियां, पायल, झुमके और मंगल सूत्र उतारते हुए देखा गया.

इस घटना का जिक्र करते हुए बीजेपी नेता ने ट्विटर पर लिखा, "यह कल तेलंगाना के ग्रुप-1 के परीक्षा केंद्र में हुआ. बुर्के की अनुमति है लेकिन झुमके, चूड़ियां और पायल को हटवाया गया. तुष्टिकरण की इंतहां. वास्तव में शर्मनाक."

विपक्ष की टिप्पणी के विपरीत टीआरएस नेता कृष्ण ने अपना रुख साफ किया और दावा किया कि परीक्षा केंद्र पर सभी की समान रूप से जांच की गई.

उन्होंने दावों को खारिज कर दिया और कहा कि बीजेपी ने चुनिंदा वीडियो साझा किए हैं.

टीआरएस नेता द्वारा साझा किए गए वीडियो में परीक्षा केंद्र के एक अधिकारी को बुर्का पहने एक महिला उम्मीदवार की तलाशी लेते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

टीआरएस नेता कृष्ण ने ट्वीट किया- "एक केंद्र पर, जहां टीएसपीएससी ग्रुप 1 परीक्षा आयोजित की गई थी, पुलिस ने बिना किसी पक्षपात के भारत सरकार के प्रतियोगी परीक्षा दिशानिर्देशों के अनुसार सभी उम्मीदवारों की जांच की. लेकिन बीजेपी तेलंगाना की सांप्रदायिक शांति और सद्भाव को बिगाड़ना चाहती है. उसने कुछ चुनिंदा वीडियो ही साझा किए हैं." 

Advertisement

रिपोर्टों के मुताबिक घटना आदिलाबाद के विद्यार्थी जूनियर कॉलेज की है. स्थानीय पुलिस के अनुसार परीक्षा अधिकारियों की एक 'गलती' के चलते यह घटना हुई.

आदिलाबाद के पुलिस अधीक्षक उदय कुमार रेड्डी ने कहा, "शुरुआत में उम्मीदवारों को अनुमति देते समय यह एक एमआरओ की गलती थी कि उन्होंने हिंदू महिलाओं को अनुमति नहीं दी और उन्हें अपना सामान हटाने के लिए कहा. लेकिन बाद में जब हमारे निरीक्षक मौके पर पहुंचे तो हिंदू महिलाओं को मंगलसूत्र के साथ केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गई." 

Advertisement

हाल ही में तेलंगाना राष्ट्र समिति ने एक बैठक में पार्टी का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति करने का प्रस्ताव पारित किया है.

तेलंगाना में तीसरे नंबर पर रहेगी बीजेपी: असदुद्दीन ओवैसी

Featured Video Of The Day
Leh Student Protest Breaking: लेह में छात्रों का हिंसक प्रदर्शन | Sonam Wangchuck | Top News
Topics mentioned in this article