गुरुग्राम:
हरियाणा के गुरुग्राम में एक कंटेनर पुल से नीचे गिर गया. घटना सोहना के धुनेला गांव के पास मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुई. बताया जा रहा है कि कंटेनर बॉम्बे से दिल्ली की तरफ जा रहा था, उसी दौरान वह पुल से नीचे गिर गया. नीचे गिरने के बाद कंटेनर में आग लग गई. ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है.
(रिपोर्ट धीरज मिश्रा)
Featured Video Of The Day
Pollution और Fog की डबल मार, देश में बुरे हाल..Ind VS SA T20 Match मैच रद्द, भड़क उठे Fans | Lucknow














