प्राण-प्रतिष्ठा समारोह : अपने पति आनंद पिरामल के साथ अयोध्या पहुंचीं ईशा अंबानी

वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशा अंबानी और अपने पति आनंद पीरामल के साथ राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या आई हुई हैं. ईशा अंबानी ने कहा- जीवन का सबसे पवित्र दिनों में से एक है. वहीं उद्योगपति आनंद पिरामल ने कहा- जय श्री राम

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए देश-विदेश के कई मेहमान शामिल हुए. बॉलीवुड से लेकर उद्योगपति जगत के कई मशहूर लोग रामलला के दर्शन करने आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों की तस्वीरें वायरल भी हो रही हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशा अंबानी अपने पति के साथ अयोध्या आई हुई हैं. 

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशा अंबानी और अपने पति आनंद पीरामल के साथ राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या आई हुई हैं. ईशा अंबानी ने कहा- जीवन का सबसे पवित्र दिनों में से एक है. वहीं उद्योगपति आनंद पिरामल ने कहा- जय श्री राम

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई सेलेब्स पहुंच गए हैं. हर कोई इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनना चाहता है. कई सितारों के वीडियो और तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. अब बॉलीवुड के सितारों की राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का वीडियो सामने आ चुका है. इस समारोह में बॉलीवुड सितारे भारतीय परिधान में नजर आए हैं. अमिताभ बच्चन, रजनीकांत सहित अन्य सितारों के वीडियो सामने आ गए हैं, जिसे वह सभी राम के रंग में नजर आ रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast News: दिल्ली धमाके में कितने लोग शामिल? | Delhi Blast | Red Fort Blast | Delhi News