राहुल गांधी का अदालत के फैसले को स्वीकार न करना दुर्भाग्यपूर्ण : कोनराड संगमा

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने शनिवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में उन्हें दोषी ठहराने के गुजरात की एक अदालत के फैसले को ‘स्वीकार नहीं’ कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने शनिवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में उन्हें दोषी ठहराने के गुजरात की एक अदालत के फैसले को ‘स्वीकार नहीं' कर रहे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में संगमा ने कहा कि राहुल गांधी ने न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बल्कि पूरे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय का अपमान किया था.

उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी अदालत के फैसले और चुनाव आयोग के नियमों को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. उन्हें मोदी पर निशाना साधने के बजाय अदालत के फैसले को स्वीकार करना चाहिए.” राहुल गांधी को शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य करार दिया गया था. इससे एक दिन पहले, सूरत की एक अदालत ने 2019 के आपराधिक मानहानि के एक मामले में राहुल को दोषी करार देते हुए उन्हें दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी. यह मामला ‘मोदी उपनाम' को लेकर की गई उनकी एक कथित टिप्पणी के लिए दायर किया गया था.

हालांकि, सजा के ऐलान के बाद अदालत ने राहुल को जमानत भी दे दी थी और उनकी सजा के अमल पर 30 दिन की रोक लगा दी थी, ताकि वह फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दे सकें. संगमा ने कहा कि राहुल गांधी को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए और प्रधानमंत्री को चुनौती देने के बजाय चीजें सुधारने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उन्होंने कहा, “2014 और 2019 के चुनावों में कांग्रेस को मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा था. मौजूदा स्थिति 2024 के चुनावों में कांग्रेस को और भी प्रभावित करेगी.”

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

अमृतपाल पर कार्रवाई : अरविंद केजरीवाल ने कहा, पंजाब सरकार कड़े फैसले लेने से नहीं हिचकेगी

दिल्ली के प्रगति मैदान में खालिस्तानी झंडा लगाने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
MNS Workers Attack: दुकानदार की पिटाई पर भड़के Sanjay Nirupam | Maharashtra Language Controversy