प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:
कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को कहा कि उसका यूट्यूब चैनल (YouTube channel) ‘डाउन' हो गया है और वह इसकी जांच कर रही है कि यह तकनीकी कारण से हुआ या फिर हैकिंग की वजह से हुआ है.
पार्टी की सोशल मीडिया टीम ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस का यूट्यूब चैनल किसी वजह से डाउन है. हम गूगल और यूट्यूब की टीम से त्वरित कार्यवाही के बारे में बात कर रहे हैं.''
कांग्रेस ने कहा, ‘‘यह किसी तकनीकी कारण या हैकिंग की वजह से हुआ है, इसकी तहकीकात की जा रही है. हम जल्द वापस यूट्यूब पर आएंगे.''
कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो' यात्रा का लोगो और टैगलाइन जारी किया
Featured Video Of The Day
UP Infiltration: Raebareli के 12 गांवों की जितनी आबादी नहीं, उससे अधिक जारी हुए Birth Certificate














