झूठे वादों पर चुनाव जीतने का कांग्रेस का सपना चार जून को टूट जाएगा : अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को दे दिया, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते 10 साल में सेना को मजबूत किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में विदेशी ताकतों का हाथ साफ तौर पर दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुराग ठाकुर ने ने उम्मीद जताई कि भाजपा नीत राजग 400 से ज्यादा सीट जीतेगा.
हमीरपुर (हिप्र):

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस भ्रम में जी रही है और झूठे वादों पर चुनाव जीतने का उसका सपना चार जून को तब टूट जाएगा, जब नतीजे घोषित किए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपना नारा ‘डरो मत' भूल गए हैं और लोकसभा चुनाव में हार के डर से एक सीट से दूसरी सीट पर भाग रहे हैं. उन्होंने कहा, “पहले वह अमेठी से वायनाड भागे और अब वह रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. रायबरेली से भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना निश्चित है.''

हमीरपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे ठाकुर ने दावा किया कि संसदीय सीट के लोग उनके साथ हैं और इस बार उनकी जीत का अंतर पिछली बार से ज्यादा होगा. वह 2019 के चुनाव में करीब चार लाख मतों के अंतर से जीते थे.

चार बार के सांसद ठाकुर ने उम्मीद जताई कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 400 से ज्यादा सीट जीतेगा. विपक्षी दलों पर अपना प्रहार तेज करते हुए भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने 60 साल के शासन के दौरान भारत की हजारों एकड़ भूमि विदेशी शक्तियों को दे दी.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्होंने (कांग्रेस ने) कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को दे दिया, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते 10 साल में सेना को मजबूत किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में विदेशी ताकतों का हाथ साफ तौर पर दिख रहा है.

Advertisement

भाजपा नेता ने कहा कि हद तो तब हो गई जब उनकी बुरी नजर आपके बच्चों की पैतृक संपत्ति पर पड़ी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने अब तक इस मुद्दे पर कोई सफाई नहीं दी है. ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता यह झूठ फैला रहे हैं कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी. उन्होंने कहा, “ देश के लोग जानते हैं कि किसने आपातकाल लगाया था और किसने 62 बार संविधान बदला है.”
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
News Media को मिलेगा सही मुआवजा! Ashwini Vaishnaw ने कहा- खुद की जेब भरने में लगीं टेक कंपनियां