कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अंतरिम प्रमुख देवेंद्र यादव ने औपचारिक रूप से पदभार संभाला

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अंतरिम प्रमुख ने कहा, ‘‘कांग्रेस हमारी मां है, इसे आज हमारी जरूरत है. आज देश को कांग्रेस की जरूरत है.’’

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में रविवार को औपचारिक रूप से पदभार संभालने वाले देवेंद्र यादव ने कहा कि ‘‘आज देश को कांग्रेस की जरूरत है.''यादव ने यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दिया. यादव ने कहा, ‘‘मुझे इस पद के लिए नामित करने को लेकर मैं कांग्रेस को धन्यवाद देता हूं. मैं मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अजय माकन का आभारी हूं.''

कांग्रेस नेता ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने भी एक कार्यकर्ता के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया और बहुत संघर्ष और कठिनाइयां देखी हैं.

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अंतरिम प्रमुख ने कहा, ‘‘कांग्रेस हमारी मां है, इसे आज हमारी जरूरत है. आज देश को कांग्रेस की जरूरत है.''

राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ पार्टी के गठबंधन की आलोचना करते हुए अरविंदर सिंह लवली के पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद मंगलवार को यादव को कांग्रेस की दिल्ली इकाई का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

लवली शनिवार को दिल्ली के पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान और पूर्व विधायक नीरज बसोया और नसीब सिंह सहित कुछ अन्य नेताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए.

यादव 2008 और 2013 में दिल्ली के बादली विधानसभा क्षेत्र से जीते थे. वर्ष 2015 में आप के अजेश यादव से वह हार गए. देवेंद्र यादव वर्तमान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पंजाब प्रभारी हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
What did the stalwarts including DY Chandrachud, Kiren Rijiju say on the Constitution in NDTV India Samvad?