Read more!

महंगाई के मुद्दे पर घंटियां-ड्रम बजाकर सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकेगी कांग्रेस 

Congress प्रवक्ता सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी के निर्देश पर महासचिव और प्रभारियों ने बैठक की है.  इस बैठक में फैसला किया गया कि महंगाई मुक्त भारत अभियान तीन चरणों मे चलाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कांग्रेस महंगाई के खिलाफ छेड़ेगी देशव्यापी अभियान
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल, गैस जैसी आवश्यक वस्तुओं की लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकने का फैसला किया है. कांग्रेस इस गुरुवार को सुबह 11 बजे ड्रम और घंटियां बजाकर आंदोलन छेड़ेगी. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को महंगाई मुक्त भारत अभियान (Congress Mehngai Mukt Bharat Abhiyan) का ऐलान किया. सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी द्वारा पैदा की गई ये महंगाई केवल अमीरों को फायदा पहुंचाती है और बाकी सबको कुचल देती है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, एक तरफ कमाई कम कर रही है और दूसरी तरफ महंगाई का लगातार झटका दे रही है. देश की जनता को तिल तिल कर तड़पाने का काम सरकार कर रही है. इससे हर कोई परेशान है. सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी के निर्देश पर महासचिव और प्रभारियों ने बैठक की है.  इस बैठक में फैसला किया गया कि महंगाई मुक्त भारत अभियान तीन चरणों मे चलाया जाएगा.

पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 गुना से भी ज्यादा बढ़ी

कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि मई 2014 में पेट्रोल पर एक्साइज 9.20 रुपये डीजल पर 3.46 रुपये था. लेकिन बीजेपी सरकार ने पिछले आठ सालों में डीजल पर 531% पेट्रोल पर 203% एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है.  मोदी सरकार ने 8 साल में 26 लाख करोड़ की लूट जनता की जेब से की है. ये आरोप नहीं बल्कि सरकारी आंकड़ा है. दो साल कोरोना महामारी की बात करें तो 29 रुपये पेट्रोल और 27.58 रुपये डीजल पर बढ़ाए गए हैं. प्रवक्ता ने कहा कि यूपीए में मनमोहन सरकार के दौरान वर्ष 2011-12 में पेट्रोल-डीजल पर सब्सिडी 1 लाख 42 हज़ार करोड़ रुपये थी. फिर उसे बढ़ाकर करीब डेढ़ लाख रुपये किया गया. इसके जरिये गरीबों को राहत दी गई.

Advertisement

पेट्रोल-डीजल पर सब्सिडी खत्म करने की तैयारी

मोदी सरकार ने 2016 में सब्सिडी घटाकर 27 हज़ार करोड़ रुपये कर दी, जो अब महज 11000 करोड़ रुपये रह गई है. इसे भी जल्द ही खत्म किया जाने वाला है. गैस सिलेंडर आठ साल पहले 410 रुपये का था, आज 1000 से 1200 रुपये इसकी कीमत है. 8 साल में 410 सिलिंडर पर 539.49 रुपये का इजाफा किया गया है. अंतराष्ट्रीय बाजार में गैस के दाम कम हुए हैं, जबकि हमारे यहां गैस की कीमत दोगुने से ज्यादा हो गई. सीएनजी 2014 में 35 रुपये में थी, जो अब बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. लिहाजा महंगाई मुक्त भारत अभियान 31 मार्च को छेड़ा जाएगा. 11 बजे कांग्रेस के सब लोग जनता का आह्वान करेंगे. उस दिन अपना-अपना सिलेंडर डीजल की केनी घर के बाहर खड़ा करेंगे और घंटी और ड्रम बजाएंगे.

Advertisement

दूसरा चरण 2 अप्रैल 4 अप्रैल के बीच होगा. इसमें  धार्मिक और सामाजिक संगठनों को भी साथ लिया जाएगा. महंगाई मुक्त भारत धरना और मार्च जिला स्तर पर निकाला जाएगा.  7 अप्रैल को हर राज्य के कांग्रेस कार्यालय सभी यूनियन को साथ लेकर  महंगाई मुक्त भारत मार्च और धरना निकालेंगे. 

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* योगी मंत्रिमंडल में नया मुस्लिम चेहरा, जानें कौन हैं दानिश आजाद अंसारी, जिन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी
* योगी सरकार 2.0 : केशव प्रसाद मौर्य और ब्राह्मण नेता ब्रजेश पाठक बने यूपी के डिप्टी CM
* योगी आदित्‍यनाथ की 'नई टीम' में दिनेश शर्मा समेत इन अहम पुराने चेहरों को नहीं मिली जगह

"मुझे जेल में डालना है तो डाल दो लेकिन...": केंद्र बनाम राज्‍य की लड़ाई में उद्धव ठाकरे का बयान

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results: दिल्ली नतीजों की Best Coverage, चुनाव मतलब NDTV India
Topics mentioned in this article