बिहार में कांग्रेस बांटेगी राहुल गांधी की तस्‍वीर वाले सेनेटरी पैड के पैकेट, बीजेपी ने किया पलटवार

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महिलाओं में जागरूकता फैलाने के लिए कांग्रेस प्रदेश में विशेष अभियान चलाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस ने महिलाओं तक पहुंच बनाने के लिए राज्य में 5 लाख सैनटरी पैड बांटने की स्कीम लॉन्च की है. कांग्रेस की यह सैनटरी पैड स्कीम विवाद में घिर गई है. दरअसल विवाद सैनटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी की तस्वीर को लेकर है. बीजेपी ने इसको लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है.

'महिलाओं में जागरूकता फैलाने के लिए कांग्रेस चलाएगी विशेष अभियान'

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महिलाओं में जागरूकता फैलाने के लिए कांग्रेस प्रदेश में विशेष अभियान चलाएगी. इसके तहत सैनटरी पैड बांटे जाएंगे. उन्होंने बताया कि महिला कांग्रेस की तरफ से 5 लाख महिलाओं तक ये पैड पहुंचा जाएंगे. 

कांग्रेस के इस अभियान पर आया बीजेपी का बयान

वहीं दूसरी तरफ बिहार में कांग्रेस पार्टी द्वारा राहुल गांधी की तस्वीर वाले सेंट्री नैपकिन पैकेट बांटने पर भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण का बयान सामने आया है. कुंतल कृष्णा ने कहा,

'ये चापलूसी और मानसिक दिवालियापन की प्रकाष्ठा है. चापलूसी करने की होड़ में कांग्रेसी ये भी नहीं समझ पा रहे हैं कि अपने नेता को कहां खड़ा करना है कहां बिठाना है और कहां उनकी तस्वीर लगानी है.'

बैठक का एजेंडा  ‘माई बहिन मान योजना'

इस बैठक की बात करें तो कांग्रेस ‘माई बहिन मान योजना' पर चर्चा कर रही थी. कांग्रेस की तरफ से महिलाओं को हर महीने 2500 सम्मान राशि देने का वादा किया है. इसके लिए पार्टी की तरफ से अनोखा तरीका अपनाया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra 2025: UP के मंत्री ने Asaduddin Owaisi को दिया Kanwar पर चैलेंज | NDTV India