कांग्रेस ने कर्नाटक में कैबिनेट फेरबदल पर टिप्पणी करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी

प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को कहा कि पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
बेंगलुरु:

कर्नाटक में कैबिनेट फेरबदल और नेतृत्व परिवर्तन जैसे मुद्दों पर सार्वजनिक टिप्पणी करने के खिलाफ पार्टी विधायकों, नेताओं और मंत्रियों को चेतावनी देते हुए राज्य के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को कहा कि पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पार्टी और राज्य में सरकार से संबंधित मुद्दों तथा 2024 लोकसभा की तैयारियों के संबंध में एआईसीसी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के साथ बैठक के बाद सुरजेवाला ने संवाददाताओं से यह बात कही.

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘हमने हमारे कुछ मंत्रियों और विधायकों द्वारा दिए गए विभिन्न बयानों के मुद्दे पर संक्षेप में चर्चा की है और मैंने केपीसीसी अध्यक्ष से कहा है कि किसी भी मंत्री, विधायक या पार्टी नेता को पार्टी अनुशासन का उल्लंघन नहीं करना चाहिए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.'' यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ढाई घंटे की लंबी बैठक के बाद उन्होंने कहा कि जो कोई भी ऐसा करता है, वह पार्टी के लिए बहुत बड़ा नुकसान कर रहा है और अगर कोई भी पार्टी लाइन से इतर सार्वजनिक बयान देता है, तो पार्टी को इस बारे में उचित कार्रवाई के बारे में सोचना होगा.

एआईसीसी महासचिव ने सुझाव देते हुए कहा, ‘‘अगर किसी के भी मतभेद हैं तो वे मेरे साथ चर्चा करने और अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं. वे पार्टी महासचिव (संगठन), कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष या मुख्यमंत्री के पास भी जा सकते हैं और अपनी राय व्यक्त कर सकते हैं, लेकिन हम इसे लेकर सार्वजनिक बयानबाजी स्वीकार नहीं करेंगे.'' कैबिनेट फेरबदल के बारे में कुछ विधायकों के बयानों से जुड़े सवाल पर सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी का कोई भी विधायक ऐसी बातें कहने के लिए अधिकृत नहीं है, और कोई भी फैसला पार्टी करेगी.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हम कर्नाटक में सरकार को कुशलतापूर्वक चला रहे हैं और विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना चाहिए तथा खुद को कांग्रेस के प्रगति और विकास के एजेंडे तक सीमित रखना चाहिए.'' कांग्रेस के मांड्या विधायक रविकुमार गौड़ा के इस हालिया दावे ने कि सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के बाद उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे, सत्तारूढ़ पार्टी के हलकों में हलचल पैदा कर दी थी.

Advertisement

कुछ मंत्रियों ने इस बात पर जोर दिया था कि मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धरमैया अपना कार्यकाल पूरा करेंगे और कुछ अन्य लोगों का कहना है कि इस पर निर्णय लेना आलाकमान का काम है. सुरजेवाला ने बैठक में लोकसभा चुनाव पर मंथन का जिक्र करते हुए दावा किया कि कांग्रेस कर्नाटक की 25 लोकसभा सीट में से कम से कम 20 सीट पर जीत दर्ज करेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: Highway पर Black Spot कितने ख़तरनाक? | NDTV Reality Report
Topics mentioned in this article