बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को कहा कि पार्टी राज्य में 10 से अधिक लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस यदि कांग्रेस के साथ हाथ मिलाना चाहें तो उनका स्वागत है.
सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस की राज्य चुनाव समिति ने शनिवार को अपनी बैठक में हमारे केंद्रीय नेतृत्व को महागठबंधन के घटक दलों के साथ सीट बंटवारे पर फैसला करने के लिए अधिकृत किया. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 10 सीटों पर किस्मत आजमाई थी. इस बार हम निश्चित रूप से इससे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहेंगे.''हालांकि, उन्होंने साफ किया कि इस संबंध में अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व लेगा.
बिहार में कांग्रेस के फिलहाल 1 सांसद है. किशनगंज लोकसभा सीट से मोहम्मद जावेद ने अपनी जीत दर्ज की थी. ऐसे में कांग्रेस पार्टी चाहती है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सांसदों की संख्या बढ़े.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)