कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करने का आदेश खारिज, कॉपीराइट पर कल आएगा HC का फैसला

हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि पार्टी विवादित सामग्री को हटाये जाने पहले ट्विटर हैंडल और सभी सोशल मीडिया अकाउंट के ‘स्क्रीनशॉट’ (मोबाइल फोन के जरिये खींची गई तस्वीर) उपलब्ध कराए. बेंगलुरु शहरी जिला स्थित एक अदालत ने एमआरटी स्टूडियोज द्वारा दायर एक वाद पर सोमवार को अपना आदेश जारी किया था.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
वाद में दावा किया गया था कि ‘केजीएफ चैप्टर2’ फिल्म की उसके कॉपीराइट वाली 45 सेकंड की संगीत का इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी ने ‘भारत जोड़ो’ के एक गीत में किया है.
बेंगलुरु:

कर्नाटक हाईकोर्ट की एक खंडपीठ ने ‘आईएनसी इंडिया' और ‘भारत जोड़ो' ट्विटर ‘हैंडल' को ‘ब्लॉक' करने संबंधी एक निचली अदालत के आदेश को निरस्त करते हुए मंगलवार को कहा कि यह एक ‘‘दंडनीय कार्य'' है. कांग्रेस कॉपीराइट वाली संगीत का इस्तेमाल करते हुए बनाई गई 45 सेकंड के क्लिप को बुधवार दोपहर तक अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट से हटाने को सहमत हो गई है.

हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि पार्टी विवादित सामग्री को हटाये जाने पहले ट्विटर हैंडल और सभी सोशल मीडिया अकाउंट के ‘स्क्रीनशॉट' (मोबाइल फोन के जरिये खींची गई तस्वीर) उपलब्ध कराए. बेंगलुरु शहरी जिला स्थित एक अदालत ने एमआरटी स्टूडियोज द्वारा दायर एक वाद पर सोमवार को अपना आदेश जारी किया था. वाद में दावा किया गया था कि ‘केजीएफ चैप्टर2' फिल्म की उसके कॉपीराइट वाली 45 सेकंड की संगीत का इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी ने ‘भारत जोड़ो' के एक गीत में किया है.

न्यायमूर्ति जी नरेंद्र और न्यायमूर्ति पी एन देसाई की खंड पीठ ने मंगलवार शाम एक आपात सुनवाई के तहत कांग्रेस की याचिका पर विचार किया. वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने दलील दी कि यह मामला निचली अदालत के आदेश को पार्टी द्वारा चुनौती दिये जाने से संबद्ध है.

Advertisement

अपील स्वीकार करते हुए कोर्ट ने कहा, ‘‘अपील को सशर्त स्वीकार किया जाता है, जो अर्जी देने वाले (कांग्रेस) द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से संबद्ध सामग्री हटाने पर निर्भर करेगा. यह आदेश वादी के कॉपीराइट की हिफाजत के लिए उसके द्वारा इस अदालत से कोई अनुरोध करने में आड़े नहीं आएगा.''

Advertisement

इससे पहले, वरिष्ठ अधिवक्ता ने अपनी दलील में इस बात का जिक्र किया कि वाणिज्यिक अदालत (कर्मिशियल कोर्ट) के पास यह अंतरिम आदेश जारी करने की कोई वजह नहीं थी और इस पर रोक नहीं लगाये जाने पर ट्विटर पार्टी के अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई कर देगा.

Advertisement

उन्होंने दलील दी कि पार्टी एमआरटी के कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले 45 सेकंड के कथित क्लिप को हटाने के लिए तैयार है. उन्होंने अदालत से कहा कि 45 सेकंड के क्लिप के लिए ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करना एक गुप्त इरादा रखता है.

Advertisement

सिंघवी ने खंड पीठ से कहा कि यह क्लिप ट्विटर हैंडल पर अक्टूबर से ही है, लेकिन कॉपीराइट धारक ने दो नवंबर को याचिका दायर की, जिस पर पांच नवंबर को सुनवाई हुई और निचली अदालत ने सात नवंबर को आदेश जारी किया. नोटिस जारी किये बगैर और कारण सुने बगैर आदेश जारी कर दिया गया. एमआरटी स्टूडियोज के अधिवक्ता ने दलील देते हुए कहा कि ब्लॉक करने का आदेश सही है.

हाईकोर्ट ने इस बात का जिक्र किया कि कांग्रेस इस बात से सहमत हुई है कि उसने कॉपीराइट का उल्लंघन किया है और वह अपने ट्विटर हैंडल से सामग्री हटाने को तैयार हो गई तथा उनका उपयोग नहीं करेगी. हाईकोर्ट ने कहा, ‘‘यह दंडनीय कार्य है.''

अदालत ने कहा कि मुद्दे की जांच के लिए एक आयुक्त नियुक्त करना समय से पहले उठाया गया कदम था. हाईकोर्ट ने कहा, ‘‘गलती स्वीकार कर लिये जाने पर, जांच करने का सवाल ही कहां रह जाता है? यदि आपने प्राथमिकी दर्ज कराई है, तो आयुक्त के रूप में एक तकनीकी विशेषज्ञ नियुक्त करने का सवाल कहां पैदा होता है."

ये भी पढ़ें:-

KGF-2 का गाना चोरी करने पर कोर्ट सख्त, कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने का आदेश

कथित कॉपीराइट उल्‍लंघन पर कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर अकाउंट ब्‍लॉक किए जाएंगे : कर्नाटक कोर्ट

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: राजद्रोह के कानून को चुनौती, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Featured Video Of The Day
UP Politics: UP सियासत की 'गर्म हवा', जानिए 2027 में कौन किसपर भारी? | Muqabla
Topics mentioned in this article