अधीर रंजन पश्चिम बंगाल से सांसद हैं
नई दिल्ली:
कांग्रेस पार्टी (Congress) ने अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) को लोकसभा में पार्टी नेता पद से बदलने का फैसला किया है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को तीखा पत्र लिखने वाले नेताओं में से कुछ इस पद के लिए दावेदारी की होड़ में हैं. अधीर रंजन पश्चिम बंगाल से सांसद हैं. गौरतलब है कि संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहा है और यह 13 अगस्त तक चलेगा. सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि राहुल गांधी इस दावेदारी में नहीं हैं.
लोकसभा में नेता पद के लिए दावेदारी में शामिल सांसदों में शशि थरूर और मनीष तिवारी शामिल हैं. गौरव गोगोई, रवनीत सिंह बिट्टू और उत्तम कुमार रेड़डी के नाम पर भी विचार किया जा रहा है.
Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: यूपी वालों ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए क्या कहा?