कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई को घेरने में लगी कांग्रेस, ‘PayCM’ के बाद अब शुरू किया ‘SayCM’ अभियान

कर्नाटक कांग्रेस ने पहले PayCM के साथ बीजेपी पर निशाना साधा था. कांग्रेस ने सार्वजनिक स्थानों पर ‘पे-सीएम’ के पोस्टर लगाए थे. भुगतान ऐप पेटीएम के विज्ञापन की तर्ज पर बनाए गए इस पोस्टर पर मुख्यमंत्री की तस्वीर प्रकाशित की गई थी

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वेबसाइट में वह सब सवाल हैं, जो कांग्रेस ने बीजेपी से अब तक पूछे हैं.
बेंगलुरु:

अपने 'PayCM' अभियान की सफलता के बाद, कांग्रेस ने 'SayCM' अभियान शुरू किया है. कर्नाटक कांग्रेस ने 2018 में किए गए 600 घोषणापत्र वादों में से 90% को पूरा करने में विफलता के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए आज SayCM.com वेबसाइट लॉन्च की है. वेबसाइट में वह सब सवाल हैं, जो कांग्रेस ने बीजेपी से अब तक पूछे हैं. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी, जिसने अब तक 50 सवालों में से किसी का भी जवाब नहीं दिया है, उसने अपनी चुप्पी के माध्यम से अपराध स्वीकार कर लिया है. कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, कर्नाटक कांग्रेस कम्युनिकेशंस डिवीजन के प्रमुख प्रियांक खड़गे ने सत्तारूढ़ बीजेपी को चेतावनी दी थी कि, "यदि केवल PayCM ही आपको बोलने के लिए प्रेरित करती है, तो हम आपकी विफलताओं का जवाब देने के लिए SayCM लॉन्च करेंगे."

वहीं आज कांग्रेस ने क्यूआर कोड लॉन्च किया है, जो PayCM के समान दिखता है, लेकिन उपयोगकर्ता को SayCm.com पर ले जाएगा. दरअसल कर्नाटक कांग्रेस ने पहले PayCM के साथ बीजेपी पर निशाना साधा था. कांग्रेस ने सार्वजनिक स्थानों पर ‘पे-सीएम' के पोस्टर लगाए थे. भुगतान ऐप पेटीएम के विज्ञापन की तर्ज पर बनाए गए इस पोस्टर पर मुख्यमंत्री की तस्वीर प्रकाशित की गई थी और उसके बीच में एक क्यूआर कोड दिया गया था, जिसे स्कैन करने पर एक पोर्टल का लिंक खुलता है.

Advertisement

उक्त पोर्टल पर कांग्रेस ने राज्य सरकार में कई घोटाले होने का दावा करते हुए आरोप लगाया कि सरकारी ठेका प्राप्त करने के लिए ठेकेदार को मुख्यमंत्री को 40 प्रतिशत रिश्वत का भुगतान करना होता है. वहीं  कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस पार्टी के ‘पे-सीएम' अभियान को ‘गंदी राजनीति' करार दिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- रक्षा प्रदर्शनी: सशस्त्र बलों ने साबरमती के किनारे किया अभिनयानगत तैयारियों का प्रदर्शन

Featured Video Of The Day
दिल्ली में 5 बजे तक 57.7% वोटिंग, मिल्कीपुर उपचुनाव में 65.2% मतदान | Delhi Polls | Milkipur Bypolls