कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, 16 नामों का किया ऐलान

कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से, अरीबा खान को ओखला से, पालम से मांगे राम को, तो वहीं आर के पुरम से विशेष टोकस को टिकट दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने 16 नामों का ऐलान किया है. इसके साथ ही पार्टी ने 70 में से अब तक 63 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इससे पहले तीन अलग-अलग सूचियों में कुल 48 प्रत्याशी घोषित किए गए थे.

कांग्रेस उम्मीदवारों की इस चौथी सूची में हालांकि कुल 16 नाम हैं, जिनमें से एक नाम ईश्वर बागरी का है जिन्हें प्रमोद जयंत के स्थान पर गोकुलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले गोकुलपुर से जयंत का नाम घोषित किया गया था.

कांग्रेस की इस लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ का नाम प्रमुख है, जिन्हें पटेल नगर से टिकट दिया गया है.

पार्टी ने मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र ओखला से निगम पार्षद अरीबा खान को टिकट दिया है.

कांग्रेस ने गांधी नगर से कमल अरोड़ा, पालम से मांगे राम, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह और शाहदरा से जगत सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी.

Featured Video Of The Day
Trump UNGA 2025: UN से शिकायतों की बाढ़, China-Russia-India पर हमला, इमिग्रेशन 'नर्क' बनेगा यूरोप