कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का लोगो और टैगलाइन जारी किया

कांग्रेस ने कहा- आर्थिक विषमताओं, सामाजिक ध्रुवीकरण एवं राजनीतिक विभाजन के मद्देनजर यह यात्रा देशहित के लिए आवश्यक है

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
कांग्रेस नेता जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह ने भारत जोड़ों यात्रा का लोगो जारी किया.
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) ने सात सितंबर से प्रस्तावित अपनी ‘भारत जोड़ो' यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से संबंधित लोगो, टैगलाइन, वेबसाइट और पुस्तिका का मंगलवार को विमोचन किया और कहा कि आर्थिक विषमताओं, सामाजिक ध्रुवीकरण एवं राजनीतिक विभाजन के मद्देनजर यह यात्रा ‘देशहित' के लिए आवश्यक है. पार्टी ने यह भी कहा कि इस यात्रा के जरिए बड़े पैमाने पर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘एक तेरा कदम, एक मेरा कदम मिल जाए तो जुड़ जाए अपना वतन.आओ साथ मिलकर भारत जोड़ें.''

पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और महासचिव जयराम रमेश ने इस यात्रा के लोगो, पुस्तिका और वेबसाइट का विमोचन किया. इस यात्रा के लिए टैगलाइन ‘मिले कदम, जुड़े वतन' होगी.

दिग्विजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस देश में नफरत का माहौल बना हुआ है, व्यवस्था भारतीय संविधान के विपरीत काम कर रही है, महंगाई-बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, आर्थिक-सामाजिक दूरियां बढ़ती जा रही हैं, धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है, नफरत फैलाई जा रही है, एक-दूसरे की आस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाया जा रहा है; ऐसे माहौल में भारत जोड़ो यात्रा देश के लिए आवश्यक है.'' उन्होंने कहा, ‘‘यह यात्रा देशहित में है. हम इस यात्रा को दलगत नहीं बनाना चाहते हैं.''

सिंह ने बताया, ‘‘100 पदयात्री होंगे, जो शुरू से आखिर तक चलेंगे. वो ‘भारत यात्री' होंगे. जिन प्रदेशों से यह यात्रा नहीं गुजर रही है, उसके 100-100 लोग इसमें शामिल होंगे, ये लोग अतिथि यात्री होंगे. जिन प्रदेशों से यात्रा गुजरेगी उनसे 100-100 यात्री शामिल होंगे. ये प्रदेश यात्री होंगे. एक समय इसमें 300 पदयात्री शामिल रहेंगे.''

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘राहुल गांधी देश के बड़े नेता हैं और यात्रा में ‘भारत यात्री' होंगे.''कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘देश में इतने बड़े पैमाने पर न कोई पदयात्रा हुई है, न कोई जनसंपर्क अभियान हुआ है. हमें इस बात पर गर्व है कि जिस कांग्रेस ने जन आंदोलन से देश को आजाद कराया, वह अब सामाजिक समरसता को दोबारा वापस लाने और जनता को मुखर करने के लिए यात्रा निकालने जा रही है.''

Advertisement

जयराम रमेश ने कहा, ‘‘हमारे देश में आर्थिक चुनौतियां हैं, विषमताएं बढ़ती जा रही हैं, एक तरीके से राजनीतिक विभाजन हो रहा है. इसलिए भारत को जोड़ना है.''

राहुल गांधी के साथ बैठक में शामिल सामाजिक संगठनों के नेताओं के अतीत के रुख के बारे में पूछे जाने पर रमेश ने कहा, ‘‘कल जो बैठक हुई उसमें समाजवादी संगठन थे, लोहियावादी संगठन थे, वामपंथ से जुड़े हुए संगठन थे, कांग्रेस समर्थक थे, कांग्रेस के आलोचक भी थे. इनमें काफी संगठन हमारे विरोध में थे और भ्रम में आकर हमारे के खिलाफ अभियान चला लिया था. अब ये सब संगठन समझ गए हैं कि कांग्रेस के सिवाय कोई विकल्प नहीं है.''

Advertisement

कांग्रेस की यह यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को आरंभ होगी और इसके तहत 12 राज्यों तथा दो केंद्रशासित प्रदेशों से होते हुए 3500 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यात्रा के पूरा होने में 150 दिनों का समय लगेगा.

यह यात्रा केरल के तिरुवनंतपुरम और कोच्चि, कर्नाटक के मैसूर, महाराष्ट्र के नांदेड़, मध्य प्रदेश के इंदौर, राजस्थान के कोटा, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, दिल्ली, हरियाणा के अंबाला, पंजाब में पठानकोट और जम्मू से होते हुए श्रीनगर में समाप्त होगी.

Advertisement

गुजरात और कुछ अन्य राज्यों से इस यात्रा के नहीं गुजरने के बारे में पूछे जाने पर रमेश ने कहा, ‘‘इस यात्रा का एक रूट तय हुआ है. कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर यह रूट तय किया गया है. जहां से यात्रा नहीं गुजरेगी, वहां भी पार्टी यात्रा निकालेगी.''

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की प्रस्तावित इस ‘भारत जोड़ो' यात्रा के संदर्भ में सोमवार को सिविल सोसायटी के कई प्रमुख लोगों के साथ बैठक की और कहा कि यह यात्रा उनके लिए ‘तपस्या' की तरह है तथा भारत को एकजुट करने की लंबी लड़ाई के लिए वह तैयार हैं.

Advertisement

बैठक के बाद सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों ने घोषणा की कि वे देश को जोड़ने के इस अभियान से जुड़ेंगे और आने वाले दिनों में इसके समर्थन में अपील भी जारी करेंगे.

कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा करेगी कांग्रेस, सोनिया गांधी ने चिंतन शिविर में किया ऐलान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi क्या जेल जाएंगे, Sansad में धक्का मारने पर क्या सजा। ये हैं नियम। Pratap Sarang
Topics mentioned in this article