बंगाल चुनाव 2021: कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे मिला कहां से टिकट

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वाम दलों और इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ गठबंधन में उतरी कांग्रेस 92 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के लिए 39 उम्मीदवार और घोषित किए (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) के लिए शनिवार को 39 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की. कांग्रेस अब तक अपने 89 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. इससे पहले पार्टी ने 34, 13 और तीन उम्मीदवारों की तीन अलग अलग सूचियां जारी की थीं.

राज्य विधानसभा चुनाव में वाम दलों और इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ गठबंधन में उतरी कांग्रेस 92 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पश्चिम बंगाल में आठ चरणों मे विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 27 मार्च को मतदान होगा.

वीडियो: पश्चिम बंगाल चुनाव: बीजेपी के 5 सांसद मैदान में उतारे गए

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Website पर ध्यान भटकाने वाली चीजों से कैसे बचें | Tech Tips | Gadgets 360 With Technical Guruji