कांग्रेस ने बीजेपी की विचारधारा पर उठाया सवाल, उदयपुर और कश्मीर में लश्कर आतंकियों के साथ संबध का दिया हवाला

कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अपने खोखले राष्ट्रवाद की आड़ में देश को खोखला करने का घिनौना खेल खेल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अपने खोखले राष्ट्रवाद की आड़ में देश को खोखला करने का घिनौना खेल खेल रही है. पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने यह दावा भी किया कि जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों में से एक तालिब हुसैन शाह भाजपा का पदाधिकारी है.  खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, 'पिछले एक सप्ताह में घटी दो घटनाओं ने भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को बेनकाब कर दिया है. पहले उदयपुर हत्याकांड में शामिल एक आरोपी भाजपा का कार्यकर्ता निकला. उसके बाद जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों में से एक तालिब हुसैन शाह भाजपा का पदाधिकारी निकला, जिसकी देश के गृह मंत्री के साथ तक तस्वीर है.' उनका कहना है, 'जब वह पकड़ा गया तब वह, पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर हमले की योजना बना रहा था.'

उन्होंने कहा, 'सोचिए, राष्ट्रवाद की बात करने वालों के लिए क्या यह शर्म की बात नहीं है? और यह कोई पहला या दूसरा मौका नहीं है जब भाजपा के नेता या कार्यकर्ता आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं. ऐसी कई घटनाएं हैं.' खेड़ा ने दावा किया, 'क़रीब दो साल पहले जम्मू कश्मीर में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जब आतंकियों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में भाजपा के पूर्व नेता एवं सरपंच तारिक़ अहमद मीर को गिरफ्तार किया गया था. '

कांग्रेस नेता ने कुछ अन्य मामलों का हवाला देते हुए कहा, 'ऐसे में हम मीडिया के माध्यम से देश के लोगों से अपील करते हैं कि आप भाजपा के खोखले राष्ट्रवाद को पहचानिए. राष्ट्रवाद की आड़ में ये देश को खोखला करने का घिनौना खेल खेल रहे हैं.' खेड़ा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सवाल किया, 'नुपुर शर्मा भी आपकी पार्टी की और रियाज़ अख्तारी भी आप ही की पार्टी का? तालिब हुसैन भी आपकी पार्टी का? खुद मुख्यधारा में रहने के लिए ऐसे कितने तत्व पाले हैं आपने?' 

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि 2017 में, मध्य प्रदेश में आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने बीजेपी आईटी सेल के सदस्य ध्रुव सक्सेना को इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) निदेशालय के लिए जासूसी करने के लिए 10 सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया था, जिसमें एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज स्थापित करना शामिल था. उस समय भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सक्सेना की एक तस्वीर वायरल हुई थी.

Advertisement

कांग्रेस के इस आरोप पर फिलहाल भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. हालांकि भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि तालिब हुसैन पत्रकार बनकर भाजपा कार्यालय में आता था. रैना ने यह भी कहा था कि ऐसा लगता है कि आतंकी भाजपा कार्यालय और नेताओं को निशाना बनाना चाहते थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Video : भारी बरसात ने रोकी अमरनाथ यात्रा, घाटी के नज़ारों का लुत्फ उठा रहे तीर्थ यात्री

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कहने को 1 फरवरी, लेकिन Middle Class को आज मिला मोदी सरकार से असली New Year Gift!
Topics mentioned in this article