'उसे इसलिए मरना पड़ा क्योंकि...' : अंकिता भंडारी मर्डर केस पर बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, 'इस तरह भाजपा भारत में महिलाओं के साथ व्यवहार करती है. और मुख्यमंत्री ने क्या किया? उन्होंने होटल को ढहा दिया ताकि कुछ भी न मिल सके.'

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
युवती का शव 24 सितंबर को ऋषिकेश के पास चिल्ला नहर में मिला था.
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड में 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की हत्या का हवाला देते हुए भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किशोरी को इसलिए मरना पड़ा क्योंकि उसने 'प्रॉस्टिट्यूट बनने से इनकार कर दिया था.'

उन्होंने कहा, 'कल्पना कीजिए- बीजेपी का एक नेता एक होटल का मालिक है और उसका बेटा एक लड़की को प्रॉस्टिट्यूट बनने के लिए मजबूर कर रहा है... और जब उसने इनकार कर दिया, तो वह एक झील में मृत पाई गई.'

राहुल गांधी ने कहा, 'इस तरह भाजपा भारत में महिलाओं के साथ व्यवहार करती है. और मुख्यमंत्री ने क्या किया? उन्होंने होटल को ढहा दिया ताकि कुछ भी न मिल सके. यह भाजपा की विचारधारा है. महिलाएं उनके लिए दोयम दर्जे की नागरिक हैं. और भारत कभी भी इस विचारधारा के साथ सफल नहीं हो सकता.'

राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा है, 'प्रधानमंत्री का नारा - बेटी बचाओ. भाजपा के कर्म - बलात्कारी बचाओ. ये भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जिनकी विरासत होगी- सिर्फ़ भाषण, झूठे और खोखले भाषण. इनका शासन तो अपराधियों को समर्पित है. अब भारत चुप नहीं बैठेगा.'

Advertisement

अंकिता भंडारी की कथित तौर पर भाजपा के निष्कासित नेता के बेटे पुलकित आर्य और उसके दो सहयोगियों ने मेहमानों को "स्पेशल सर्विस" देने से इनकार करने पर हत्या कर दी थी. युवती का शव 24 सितंबर को ऋषिकेश के पास चिल्ला नहर में मिला था. इस मामले को लेकर उत्तराखंड से लेकर पूरे देश में आक्रोश है. उत्तराखंड में कई जगह विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला. 

Featured Video Of The Day
Ken Betwa River Link Project का शिलान्यास करेंगे PM Modi; Delhi के काम पर आज AAP को घेरेगी Congress
Topics mentioned in this article