पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता तो राहुल गांधी ने कसा तंज : बचत के इतने पैसों का क्या-क्या करोगे?

सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में 17-18 पैसे प्रति लीटर की कमी की है. ऐसे में राहुल गांधी का कहना है कि चुनाव को देखते हुए यह कटौती की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांग्रेस नेता राहुल गांधी.
नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते पट्रोल और डीजल की कीमतें कम की गई हैं. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर हमेशा मोदी सरकार पर हमलावर रहने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में 17-18 पैसे प्रति लीटर की कमी की है. ऐसे में राहुल गांधी का कहना है कि चुनाव को देखते हुए यह कटौती की गई है.

रविवार को राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ' चुनाव के कारण केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल 17/18 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया है. बचत की इस धनराशि से आप क्या-क्या करेंगे? #फ्यूललूटबायबीजेपी'.

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ‘बांटने वाली ताकतों' के खिलाफ वोट करें : राहुल गांधी

बता दें, रविवार को सभी चार मेट्रो शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.78 रुपए प्रति लीटर और डीजल 81.10 रुपए प्रति लीटर है. सभी चार मेट्रो शहरों में से मुंबई में अभी सबसे ज्यादा पेट्रोल-डीजल के भाव हैं. मुंबई में पेट्रोल 97.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.20 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. 

Video : फिर लॉकडाउन पर बरसे राहुल गांधी, BJP ने किया पलटवार

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article