कर्नाटक : कांग्रेस ने सत्ता में वापसी के बाद "गृहणी" को प्रति महीने 2 हजार रुपये देने का किया वादा

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) द्वारा पैलेस ग्राउंड्स में आयोजित ‘ना नायाकी’ कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की महासचिव ने कर्नाटक की महिलाओं से यह वादा किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(फाइल फोटो)
बेंगुलुरु:

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कर्नाटक में सत्ता में आने पर पार्टी प्रत्येक घर की एक गृहणी को 2,000 रुपये प्रतिमाह नकद देगी. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) द्वारा पैलेस ग्राउंड्स में आयोजित ‘ना नायाकी' कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की महासचिव ने कर्नाटक की महिलाओं से ये वादा किया.

केपीसीसी के मुताबिक, ‘गृह लक्ष्मी' योजना से 1.5 करोड़ गृहणियों को लाभ होगा. गौरतलब है कि इससे कुछ ही दिन पहले पार्टी ने राज्य में प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया था. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव इस साल मई के आसपास होने हैं. 

पार्टी ने कहा कि 'गृह लक्ष्मी योजना' कांग्रेस पार्टी की एलपीजी की अत्यधिक कीमतों के बोझ और एक महिला द्वारा वहन किए जाने वाले "महंगे दैनिक खर्चों" को साझा करने का एक प्रयास है. 

कांग्रेस चाहती है कि राज्य की हर महिला सशक्त हो और अपने पैरों पर खड़ी हो सके और अपने बच्चों की देखभाल भी कर सके. पार्टी कर्नाटक की प्रत्येक महिला को वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करना चाहती है. 

यह भी पढ़ें -
-- "उपराज्यपाल कोई हमारे प्रधानाध्यापक नहीं, जो हमारा होमवर्क जांचेंगे...": अरविंद केजरीवाल
-- Video Viral: सड़क किनारे कुत्ते को खाना खिला रही थी युवती, तेज रफ्तार SUV ने मारी टक्कर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Tariff War से ग्लोबल मार्केट में 'भूकंप', Donald Trump ने कहा– ये दवा है, असर तो होगा! | BREAKING
Topics mentioned in this article