कांग्रेस ने चांद का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया... गारंटी पर एनडीटीवी से बोले हरदीप पुरी

हरदीप पुरी ने कहा, "एक शासन मॉडल जो सफल है, जो लोगों को आर्थिक विकास और कल्याण प्रदान करता है, वह शासन मॉडल है. कोई भी अन्य मॉडल, जो मुफ्त चीजों या वास्तविकता से परे खोखले वादों पर आधारित है, वह शासन मॉडल नहीं है.”

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

गारंटी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच छिड़े विवाद और पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कमेंट्स के बीच पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि विपक्ष पार्टी चांद का वादा तो करती है लेकिन उसे पूरा नहीं करती है. एनडीटीवी से एक्सक्लूजिव बातचीत करते हुए, हरदीप पुरी ने विपक्ष के मुफ्त में चीजें बांटने और बीजेपी के लाभार्थी मॉडल के बीच अंतर भी बताया. मंत्री हरदीप पुरी ने कर्नाटक में कथित मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) घोटाले और शिवसेना (उद्वव बालासाहेब ठाकरे) के एक सांसद द्वारा पूर्व भाजपा नेता शाइना एनसी के खिलाफ किए गए इंसल्टिंग कमेंट के बारे में भी बात की, जिन्होंने अब पार्टी की सहयोगी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट को ज्वॉइन कर लिया है.

अध्यक्ष पद की डाउन साइड देख रहे हैं खरगे

हरदीप पुरी ने कहा, "एक शासन मॉडल जो सफल है, जो लोगों को आर्थिक विकास और कल्याण प्रदान करता है, वह शासन मॉडल है. कोई भी अन्य मॉडल, जो मुफ्त चीजों या वास्तविकता से परे खोखले वादों पर आधारित है, वह शासन मॉडल नहीं है.” गारंटी पर बीजेपी के लिए जुमला और धोखे जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर खरगे पर हमला करते हुए मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता, अध्यक्ष पद मिलने पर बहुत एक्साइटिड हुए होंगे लेकिन अब वो इसकी दूसरी साइड भी देख रहे हैं. 

ऐसे वादे मत कीजिए जिन्हें आप पूरा न कर पाएं

हरदीप पुरी ने कहा, “ऐसे वादे मत किजीए जिन्हें आप पूरा न कर पाएं. अगर आप रिव्यू जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो आप चीजों को डिलीवर नहीं पर पाए हैं और यह एक कटू सत्य है. कांग्रेस अजीबोगरीब दावे करती है - वह चांद का वादा करती है लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाती और फिर फंस जाती है. अगर आप हिमाचल प्रदेश में शौचालयों के निर्माण पर कर लगाने के बारे में सोचना चाहते हैं तो आप मुश्किल में हैं.”

Advertisement

हरियाणा में हार के बाद महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों को लेकर डरी कांग्रेस

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए मंत्री ने कहा कि हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस को आगामी महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए खतरा दिखने लगा है और उन्हें एहसास है कि उनका खटा-खट, फटा-फट मॉडल फेल हो रहा है.

Advertisement

दामों को लेकर भी कांग्रेस पर साधा निशाना

हरदीप पुरी ने कहा, “जहां तक दामों की बात है तो तमाम दिखावे के बाद भी कांग्रेस शासित राज्यों में पेट्रोल और डीजल बीजेपी शासित राज्यों की तुलना में 10 रुपये महंगा है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के मुफ्तखोरी मॉडल और प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्जवला योजना, जैसी योजनाओं के लाभार्थियों के बीच बुनियादी अंतर है.”

Advertisement

मोदी की गारंटी में दम है

उन्होंने कहा, "मोदी की गारंटी में दम है. मोदी की गारंटी में विश्वसनीयता है. 2014 से पार्टी ने अपने सभी चुनाव घोषणापत्रों में जो कुछ भी कहा है, उसने उनमें से सबकुछ पूरा किया है. अतिरिक्त 4 करोड़ घर बनाए जा रहे हैं... पेट्रोल की कीमतों पर, डीजल की कीमतों पर, पीएम की सभी गारंटियों में, उपभोक्ता का कल्याण लिखा हुआ है. उनके मॉडल में, उन्होंने 1.41 लाख करोड़ रुपये का तेल बॉन्ड ऋण लिया और हमें 3.2 लाख करोड़ रुपये वापस करने पड़ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भ्रम में हैं.”

Advertisement

फ़्री मॉडल पर कही ये बात

उन्होंने कहा, “पंजाब में आम आदमी पार्टी ने 300 युनिट फ्री इलेक्ट्रिसिटी देने का वादा किया था और कुछ परिवारों के पास दो-तीन कनेक्शन हैं और अमीर लोग इस स्कीम का गलत फायदा उठा रहे हैं. हमारा मॉडल है कि आप हमारे पास आएं और हम से रीजनेबल कीमतों पर सोलर पैनल खरीदें. आप इसमें से 300 यूनिट अपने इस्तेमाल के लिए ले सकते हैं और बाकि की बिजली का इस्तेमाल आपके ही घर में चार्जिंग स्टेशन के रूप में किया जा सकता है, जिससे आप कुछ पैसे भी कमा सकते हैं. किसी को मुफ्त में खाने के लिए मछली देने और किसी को मछली पकड़ना सिखाने में जमीन-आसमान का अंतर है, जिससे वो सोसाइटी का एक प्रोडक्टिव सदस्य बन सके.”

Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना
Topics mentioned in this article