अहमद पटेल के निधन पर बोलीं सोनिया गांधी- मैंने एक वफादार सहयोगी और दोस्त खो दिया

अहमद पटेल (Ahmed Patel) के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'मैंने एक अपरिवर्तनीय कॉमरेड, एक वफादार सहयोगी और एक दोस्त खो दिया है.'

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोनिया गांधी ने अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) नहीं रहे. आज (बुधवार) सुबह 3:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके बेटे फैसल पटेल ने निधन की जानकारी दी. कुछ दिनों पहले वह कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. पटेल के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'मैंने एक अपरिवर्तनीय कॉमरेड, एक वफादार सहयोगी और एक दोस्त खो दिया है.'

सोनिया गांधी ने लिखा, 'अहमद पटेल के रूप में मैंने एक सहयोगी को खो दिया है, जिसका पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित था. उनकी ईमानदारी और समर्पण, अपने कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, वह हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहते थे. उनकी उदारता दुर्लभ गुण थे, जो उन्हें दूसरों से अलग करते थे.'

कांग्रेस को मजबूत करने में अहमद पटेल की भूमिका हमेशा याद रहेगी : पीएम मोदी

उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने एक अपरिवर्तनीय कॉमरेड, एक वफादार सहयोगी और एक दोस्त खो दिया है. मैं उनके निधन पर शोक व्यक्त करती हूं और मैं उनके शोक संतप्त परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त करती हूं.' बता दें कि अहमद पटेल ने वर्षों तक सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार के तौर पर काम किया और माना जाता है कि वह उनके द्वारा लिए गए हर महत्वपूर्ण निर्णय का हिस्सा थे.

अहमद पटेल के निधन पर राहुल गांधी ने जताया शोक, कहा- उन्होंने कांग्रेस को जिया था

अहमद पटेल के निधन पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'ये एक दुखद दिन है. श्री अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को जिया और सबसे कठिन समय में पार्टी के साथ खड़े रहे. वो अतिमहत्वपूर्ण थे. हम उन्हें याद करेंगे. फैसल, मुमताज और परिवार को मेरा प्यार और संवेदनाएं.'

VIDEO: सदन की मर्यादा को ताक पर रखकर सरकार की मदद कर रहे थे उप सभापति : अहमद पटेल

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election: क्या चुनाव बाद Maha Vikas Aghadi में जाएंगे Ajit Pawar? क्या बोले Deputy CM