महाकुंभ में डुबकी वाले खरगे के बयान पर हंगामा, BJP बोली - आस्था का उड़ाया मजाक

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, “(नरेन्द्र) मोदी के झूठे वादों के जाल में मत फंसिए. क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म हो जाती है? क्या इससे आपका पेट भर जाता है? मैं किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठाना चाहता. अगर किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं.”

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को पूछा कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी समाप्त हो जाएगी? उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं में कैमरे के समक्ष डुबकी लगाने की होड़ मची है. कांग्रेस के हमले पर अब भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा है कि क्या वो किसी और धर्म के बारे में ऐसा कह सकते हैं. सनातन धर्म के खिलाफ इस प्रकार के बोल और बयान निंदनीय है. कांग्रेस पार्टी को इस पर सफाई देनी चाहिए.ये वही खड़गे हैं जिन्होंने कहा था कि हम सत्ता में आए तो सनातन को खत्म कर देंगे.'  

महाकुंभ करोड़ों वर्षों सनातन आस्था का प्रतीक है, कांग्रेस पार्टी और उसके अध्यक्ष इसका मजाक और माख़ौल उड़ा रही है.महाकुंभ स्नान को लेकर मल्लिकाकार्जुन खड़गे जी का बया अत्यंत शर्मनाक है.क्या इफ्तार पार्टी और हज यात्रा के लिए भी कांग्रेस पार्टी यही शर्मनाक बयान दे सकती है?

- संबित पात्रा

मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?
मध्य प्रदेश में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि भाजपा नेता तब तक डुबकी लगाते रहते हैं जब तक कि यह कैमरे पर अच्छा न लगे (अच्छी तरह से फिल्माया न जा सके). हालांकि उन्होंने जोर दिया कि वह यह कहकर किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को उनकी टिप्पणी से ठेस पहुंची हो तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं.

खरगे ने कहा, “(नरेन्द्र) मोदी के झूठे वादों के जाल में मत फंसिए. क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म हो जाती है? क्या इससे आपका पेट भर जाता है? मैं किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठाना चाहता. अगर किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं.”

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘लेकिन मुझे बताइए, जब एक बच्चा भूख से मर रहा है, स्कूल नहीं जा रहा है, मजदूरों को उनका हक नहीं मिल रहा है, ऐसे समय में ये लोग हजारों रुपये खर्च कर रहे हैं और (गंगा में) डुबकी लगाने की होड़ में लगे हैं.'' उन्होंने कहा कि वे तब तक डुबकी लगाते रहते हैं जब तक कि यह कैमरे पर अच्छा न दिखने लगे.

Advertisement

धर्म के नाम पर गरीबों की शोषण नहीं होनी चाहिए: खरगे
खरगे ने कहा, 'ऐसे लोग देश का भला नहीं कर सकते. हमारी आस्था भगवान में है - लोग हर दिन घर में पूजा करते हैं, सभी महिलाएं पूजा करने के बाद अपने घरों से बाहर निकलती हैं, इसमें कोई मुद्दा नहीं है. लेकिन हमें धर्म के नाम पर गरीबों के शोषण से समस्या है.”

Advertisement

शाह द्वारा प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के कुछ घंटों बाद कांग्रेस प्रमुख की यह टिप्पणी आई. कुछ शीर्ष संतों के साथ शाह ने दोपहर करीब एक बजे डुबकी लगाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अलग से डुबकी लगाई. गृह मंत्री ने जूनापीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज और कुछ अन्य शीर्ष संतों के साथ बातचीत भी की. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने संगम में साधु-संतों संग लगाई डुबकी, किया गंगा पूजन

Featured Video Of The Day
Prashant Kishore Exclusive Interview: Bihar Elections, Iftar, NDA और JDU को लेकर क्या बोले PK ?
Topics mentioned in this article