शमा मोहम्मद के रोहित शर्मा को मोटा कहने वाले बयान से कांग्रेस का किनारा, पवन खेड़ा ने सफाई में कही ये बात

शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर रोहित शर्मा को 'मोटा खिलाड़ी' कह दिया. उन्होंने लिखा, "रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के हिसाब से मोटे हैं! उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! और निश्चित रूप से, वे भारत के सबसे कमजोर कप्तान हैं."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शमा मोहम्मद पर भड़क गए क्रिकेट फैंस
नई दिल्ली:

कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद (Shama Mohamed) द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने स्पष्ट किया कि शमा मोहम्मद की टिप्पणी का कांग्रेस पार्टी समर्थन नहीं करती है और उन्हें भविष्य में इस तरह की टिप्पणियों के प्रति सतर्क रहने के लिए कहा गया है. दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में रोहित शर्मा के जल्द आउट होने के बाद शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर रोहित शर्मा को 'मोटा खिलाड़ी' कह दिया. उन्होंने लिखा, "रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के हिसाब से मोटे हैं! उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! और निश्चित रूप से, वे भारत के सबसे कमजोर कप्तान हैं."

शमा मोहम्मद के बयान से कांग्रेस से झाड़ा पल्ला

उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद नहीं आई और इसे रोहित शर्मा का मजाक उड़ाने वाला बयान माना गया. हर तरफ से इसकी कड़ी निंदा हुई. तेज होती आलोचना के बाद शमा मोहम्मद ने अपना सोशल मीडिया पोस्ट हटा दिया है. पवन खेड़ा ने भी सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट के लिए लिखा- "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद द्वारा क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी पर की गई टिप्पणियां, पार्टी के आधिकारिक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं. उन्हें 'एक्स' से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का निर्देश दिया गया है और भविष्य में अधिक सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है."

शमा मोहम्मद के बयान पर क्या बोले पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता ने पोस्ट में आगे लिखा, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कम आंकने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है." इस विवाद पर कांग्रेस अलग-थलग पड़ती दिख रही है. कांग्रेस की सहयोगी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने रोहित शर्मा का समर्थन किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- "मैं क्रिकेट की बड़ी फैन नहीं हूं, लेकिन इतना जरूर कह सकती हूं कि रोहित शर्मा, चाहे वजन कम हो या ज्यादा, उन्होंने भारतीय टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. उनकी मेहनत और समर्पण ही मायने रखते हैं. जीतकर आओ, चैंपियन!" रोहित शर्मा 2023 से भारतीय टीम के कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप और दो एशिया कप जीते हैं. आईपीएल में भी वह मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pahalgam Attack | India vs Pakistan | Canada Election Results 2025 | Jammu Kashmir