कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के संसद भवन परिसर में एक कुत्ता को लाने पर विवाद हो गया. इस मामले पर विवाद पर कांग्रेस सांसद भड़क भी गईं. उन्होने पूछा कि क्या संसद में ऐसा कोई कानून है कि कुत्ता नहीं लाना है? दरअअसल, आज संसद में रेणुका की गाड़ी में एक कुत्ता भी दिखा. आगे की सीट पर बैठे सहायक की गोद में वो कुत्ता दिखा. इसी को लेकर मीडिया रेणुका से सवाल पूछने लगे. इसपर रेणुका गुस्से में दिखीं.
क्या कोई कानून बना है?
इसी दौरान उन्होंने कहा, कौन सी फोटो, कहीं कानून बना हुआ है क्या? उन्होंने कहा कि मैं रास्ते में आ रही थी, वहां एक स्कूटर वाले और कार वाले की टक्कर हुई. उसके आगे ये छोटा पिल्ला निकलकर सड़क पर घूम रहा था. मैंने सोचा ये किसी पहिए के नीचे आ जाएगा. तो मैंने उठाकर उसे गाड़ी में रख लिया और संसद लाई. रेणुका ने कहा कि मैंने इसे वापस भी भिजवा दिया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि गाड़ी भी गई और कुत्ता भी गया. तो किस बात की चर्चा चल रही है?
कुछ है ही नहीं क्या सरकार के पास?
संसद परिसर में कुत्ता लाने पर सवाल पूछने से भड़कीं रेणुका ने कहा कि हम किसी गूंगे जानवर की हम देखभाल करते हैं तो वो चर्चा बन गई और कुछ है ही नहीं क्या सरकार के पास? मैंने कहां जाऊंगी मैं संसद में हूं, मैंने कुत्ते को घर भिजवा दिया. बोली इसको रखो घर पर. रेणुका ने कहा कि उनके पास ऐसे ही बहुत सारे कुत्ते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पास ऐसे सड़क पर जो कुत्ते हैं बहुत सारे हैं. चाहिए तो 10-20 पेश करूं.














