US दौरा बीच में छोड़ दिल्ली वापस लौटे राहुल गांधी, पहलगाम हमले पर इमरजेंसी बैठक में होंगे शामिल

कांग्रेस ने पहलगाम हमले को देखते हुए गुरुवार को कार्य समिति की आपात बैठक बुलाई है. मल्लिकार्जुन खरगे समेत बड़े नेता इसमें शामिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

पहलगाम आतंकी हमले की खबर सुनते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी अमेरिका यात्रा  बीत में खत्म कर दिल्ली वापस लौट आए (Rahul Gandhi Arrives Delhi From US) हैं. गुरुवार सुबह होने वाली CWC की बैठक में वह शामिल होंगे. राहुल गांधी के दिल्ली लौटने की जानकारी कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर दी.

ये भी पढ़ें- सिंधु समझौता स्थगित, अटारी बॉर्डर बंद, भारत छोड़ें पाक नागरिक... भारत के 5 बड़े एक्शन

US यात्रा बीच में छोड़ दिल्ली लौटे राहुल गांधी

उन्होंने लिखा , 'लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा बीच में ही संपन्न कर दी है. वह गुरुवार सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली में होने वाली CWC की बैठक में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे.' बता दें कि कांग्रेस ने पहलगाम हमले को देखते हुए गुरुवार को कार्य समिति की आपात बैठक बुलाई है.

CWC बैठक में शामिल होंगे राहुल गांधी

कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर अपना अमेरिका दौरा बीच में ही रद्द कर दिया है. वह गुरुवार सुबह होने वाली कार्य समिति की बैठक में मौजूद रहेंगे. बता दें कि राहुल गांधी पिछले हफ्ते अमेरिका गए थे. उनके ब्राउन विश्वविद्यालय में व्याख्यान और कुछ अन्य कार्यक्रम थे.

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Air Force ने 23 मिनट में ऑपरेशन को अंजाम दिया | Breaking News