छत्तीसगढ़ में धमकी देने के मामलें में कांग्रेस विधायक का प​ति गिरफ्तार, नाराज विधायक ने लौटाई सुरक्षा 

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक (MLA) छन्नी साहू के प​ति को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से नाराज विधायक ने अपनी सुरक्षा लौटा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
संवाददाता सम्मेलन में विधायक ने बताया कि वह अपनी सुरक्षा प्रशासन को लौटा रही है.
राजनांदगांव:

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक (MLA) छन्नी साहू के प​ति को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से नाराज विधायक ने अपनी सुरक्षा लौटा दी है. राजनांदगांव जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढ़ई ने शनिवार को यहां बताया कि पुलिस ने खुज्जी क्षेत्र की कांग्रेस (Congress) विधायक छन्नी साहू के पति चंदू साहू को गिरफ्तार कर लिया है. बढ़ई ने बताया कि आठ दिसंबर 2021 को वाहन चालक बीरसिंग उइके ने ​साहू के खिलाफ गाली-गलौच करने और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद छुरिया थाने में साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था.

उन्होंने बताया कि साहू आज दोपहर बाद अपनी गिरफ्तारी देने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे. बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में कथित तौर पर रेत के अवैध उत्खनन और ढुलाई को लेकर विधायक छन्नी साहू और पार्टी के अन्य लोगों के बीच कथित रूप से विवाद चल रहा है. बीते आठ दिसंबर को विवाद उस वक्त और बढ़ गया जब वाहन चालक उइके ने साहू के खिलाफ जातिसूचक गाली देने और धमकी देने का मामला दर्ज करा दिया था. इसके बाद आदिवासी समाज के लोगों ने भी विधायक के पति को गिरफ्तार करने की मांग की थी.

Advertisement

देश की अदालतों में सांसद-विधायकों के खिलाफ 4,984 आपराधिक मामले लंबित, पिछले तीन साल में 862 केस हुए दर्ज

Advertisement

पति के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद विधायक छन्नी साहू आज पति के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची थी. विधायक ने पति की गिरफ्तारी से कुछ देर पहले संवाददाता सम्मलेन में आरोप लगाया कि वह क्षेत्र में लगातार रेत माफियाओं से लड़ रही हैं. इसके कारण ही उनके पति को षड़यंत्र रचकर फंसाया गया है. उन्होंने इस दौरान पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाया और कहा कि पुलिस ने उनके पति के खिलाफ मामला दर्ज करने से पहले ठीक तरीके से जांच नहीं की. संवाददाता सम्मेलन में विधायक ने बताया कि वह अपनी सुरक्षा प्रशासन को लौटा रही है. बाद में वह मोपेड में सवार होकर अपने घर के लिए रवाना हो गई.

Advertisement

बिहार के विधायक विवाह समारोह में 'दिल्लीवाली गर्लफ्रैंड' गाने पर नाचते नजर आए

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi: Cyber Extortion का सनसनीखेज मामला आया सामने, American Model बन लड़कियों को किया Blackmail