गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस MLA हर्षद रिबडिया ने दिया इस्तीफा, ज्वाइन कर सकते हैं BJP

भाजपा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, रिबडिया के जल्द ही सत्तारूढ़ दल में शामिल होने की संभावना है. हालांकि, वह इस मामले पर टिप्पणी के लिए मौजूद नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है.
गांधीनगर:

गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक और पाटीदार समुदाय के नेता हर्षद रिबडिया ने मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. राज्य विधानसभा की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, विपक्षी दल के विधायक ने अपना इस्तीफा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य को सौंपा, जिन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है.

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘जूनागढ़ जिले के विसावदर से विधायक हर्षद रिबडिया ने मंगलवार देर रात विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा. अध्यक्ष ने रिबडिया का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. उन्हें विश्वास था कि विधायक ने बिना किसी दबाव के इस्तीफा दिया है.'

पाटीदार समुदाय के नेता रिबडिया 2017 में कांग्रेस के टिकट पर पटेल समुदाय के प्रभाव वाली सीट से निर्वाचित हुए थे. रिबडिया पिछले साढ़े चार साल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के मुखर आलोचक रहे हैं.

भाजपा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, रिबडिया के जल्द ही सत्तारूढ़ दल में शामिल होने की संभावना है. हालांकि, वह इस मामले पर टिप्पणी के लिए मौजूद नहीं थे.

गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi के Mustafabad में ढही इमारत, कई लोगों में मलबे में दबे होने की आशंका | Building Collapse
Topics mentioned in this article