SPUTNIK V को मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस का 'वार', ‘अयोग्य सरकार ने कुछ सीख तो ली'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि दूसरे देशों के टीकों को भी मंजूरी दी जाए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ‘स्पूतनिक वी’ को मंजूरी मिलने के बीच केंद्र सरकार पर निशाना साधा है
नई दिल्ली:

Corona Vaccination:  कांग्रेस ने केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति द्वारा रूस के कोविड रोधी टीके ‘स्पूतनिक वी' के आपात उपयोग की मंजूरी की सिफारिश किए जाने को लेकर सोमवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस ‘अयोग्य' सरकार ने कुछ तो सीख ली. दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि दूसरे देशों के टीकों को भी मंजूरी दी जाए. इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता विदेशी कंपनियों के लिए लॉबिंग कर रहे हैं.

दिल्ली में कोरोना केसों का नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए 11491 नए मरीज, 72 मरीजों की मौत

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने ‘स्पूतनिक वी' के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दिए जाने की सिफारिश की है. भारत का औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) इस सिफारिश पर अंतिम निर्णय लेगा. यदि इस टीके को मंजूरी मिल जाती है तो यह भारत में उपलब्ध तीसरा कोविड-19 रोधी टीका होगा.इसको लेकर राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘ एक सीधा-सा लेटर, उसमें जन की बात...विपक्ष के सुझाव अच्छे हैं! ''

Advertisement

दिल्ली के चार बड़े सरकारी और 14 प्राइवेट अस्पतालों में अब होगा सिर्फ कोरोना का इलाज

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘अयोग्य सरकार ने देर से सही, कुछ तो सीख ली. जब दो दिन पहले सभी टीकों को अनुमति देने के लिए राहुल गांधी ने कहा तो रवि शंकर प्रसाद बेतुकी बयानबाज़ी कर रहे थे. उम्मीद है अब रविशंकर प्रसाद विशेषज्ञ समिति के बारे में तो बग़ैर सिर पैर की बात करने से बाज़ आएंगे.'' गौरतलब है क‍ि भारत में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 1.69 लाख नये मामले सामने आए हैं. आज लगातार छठा दिन है, जब देश में एक लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटों में 904 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई है. नए मामलों और मौतों के लिहाज से सोमवार का दिन बेहद डराने वाला रहा.

Advertisement


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Priyanka Gandhi: बयान पर विवाद के बाद बिधूड़ी ने Lalu Yadav के बयान का हवाला दिया