'इलाज, महंगाई पर कुछ जनकल्याणकारी कदम उठा लीजिए', CM योगी को प्रियंका गांधी की चिट्ठी

प्रियंका ने सुझाव दिया, ‘‘महंगाई पर रोक लगाने के लिए ठोए कदम उठाए जाएं और बिजली की दर न बढ़े क्योंकि जनता पहले ही बहुत त्रस्त है. व्यापारियों और दुकानदारों को तत्काल राहत दी जाए.’’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रियंका ने सुझाव दिया, ‘‘महंगाई पर रोक लगाने के लिए ठोए कदम उठाए जाएं."
नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण उत्तर प्रदेश की जनता को पेश आ रही दिक्कतों पर चिंता प्रकट करते हुए बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adltyanath) से आग्रह किया कि वह निजी अस्पतालों में उपचार की कीमतें तय करने, महंगाई पर रोक लगाने और बिजली की दर न बढ़ाने समेत कई जनकल्याणकारी कदम उठाएं.

उन्होंने योगी को पत्र लिखकर यह भी कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर से जो हालात पैदा हुए हैं, उनसे स्पष्ट है कि सरकार की पहले से कोई तैयारी नहीं थी.

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘‘कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान व्यवस्था की ढुलमुल तैयारियों के चलते जनता को असहयनीय पीड़ा झेलनी पड़ी है. अप्रैल-मई में मचे हाहाकार ने स्पष्ट कर दिया कि सरकार की पहले से कोई तैयारी नहीं थी. कई सारे अनावश्यक नियम और लाल फीताशाही लोगों के लिए मुश्किलों का पहाड़ लेकर आए.''

"टीका उत्सव मना दिया, लेकिन वैक्सीन की व्यवस्था नहीं" प्रियंका गांधी का PM मोदी पर वार

प्रियंका ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया, ‘‘ईमानदारी और मेहनत से खाने-कमाने वाले लोगों को इन मुश्किल हालात में उनके हाल पर छोड़ देने की बजाय आज जरूरत इस बात की है कि आपकी सरकार आगे बढ़कर कुछ जनकल्याणकारी कदम उठाए जिससे लोगों को परेशानियों से थोड़ी राहत मिल सके.''

उन्होंने कहा, ‘‘इलाज के लिए लोग कर्ज ले रहे हैं. ऐसे में निजी अस्पतालों में इलाज की जनहितैषी कीमतें तय हों ताकि लोगों को आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े. जिन लोगों से जरूरत से ज्यादा पैसा वसूला गया है उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए.''

Advertisement

प्रियंका ने सुझाव दिया, ‘‘महंगाई पर रोक लगाने के लिए ठोए कदम उठाए जाएं और बिजली की दर न बढ़े क्योंकि जनता पहले ही बहुत त्रस्त है. व्यापारियों और दुकानदारों को तत्काल राहत दी जाए.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Canada New PM Mark Carney: कौन हैं मार्क कार्नी जो बने कनाडा के नए प्रधानमंत्री | NDTV India