Madhya Pradesh vaccination record: योग दिवस पर 'महाअभियान' की शुरुआत के बाद देश में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) के अभियान में तेजी आई है. सोमवार को मध्य प्रदेश में टीकाकरण का रिकॉर्ड (Madhya Pradesh vaccination record) बनाते हुए एक ही दिन में 16.41 लाख लोगों को टीका लगाया. मध्य प्रदेश की यह उपलब्धि वाकई काबिलेतारीफ है लेकिन रिकॉर्ड बनाने के लिए इससे पूर्व के दिनों में टीकाकरण की गति को धीमा करने के आरोप भी इस पर लगे हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने इस मामले में ट्वीट करके संदेह जताया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों का वैक्सीनेशन ट्रेंड: 20 जून-692, 21 जून June: 16.93 लाख, 22 जून-4842 ' हम किसे मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं.'
देश में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट के 40 से ज़्यादा केस, सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश ने 21 जून को टीकाकरण में अव्वल स्थान हासिल किया. यह लक्ष्य रखा गया था कि दस लाख टीका लगाएंगे लेकिन राज्य ने सत्रह लाख के आसपास टीका लगाने का रिकॉर्ड छू लिया. भारत में अब तब का यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. लेकिन इससे 4 दिनों पहले के आंकड़ों के देखें तो 21 जून हेडलाइन मैनजमेंट सरीखा लगता है, इस रिकॉर्ड के पीछे का रिकॉर्ड संदिग्ध नज़र आता है. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या मध्य प्रदेश ने एक दिन की इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए कई दिनों से टीका अभियान को धीमा कर दिया था? आखिर जो राज्य एक दिन में 17 लाख टीके लगा सकता है वह एक दिन पहले 692 डोज़ लगा रहा था. ऐसा क्यों?
भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 50,848 नए COVID-19 केस और 1,358 मौतें
वैसे, राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कहते हैं कि ''कोई जमाखोरी नहीं हुई है, मुझे लगता है आप समझ नहीं पा रहे हैं. प्रदेश में चार दिन वैक्सीन लगाया जा सकता है, हो सकता है जिस दिन टीकाकरण का दिन होता है हो सकता है पोर्टल में अगले दिन कुछ डेटा की एंट्री होती है. क्यों जमा करेंगे आपने देखा, कैमरे में कैद हुआ. कहां 16 लाख कहां 700, यदि कोई प्रश्न पूछें तो तथ्य तो लाएं सामने. हमने 14500 केन्द्रों पर वैक्सीन लगाई है, कहीं आंकड़ों में कोई गलती नहीं है गलती करने का कोई प्रश्न ही नहीं है.'