ढोल पीटते आत्मविश्वास से लबरेज हरीश रावत दिल्ली से लौटे

प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के महासचिव मथुरा दत्त जोशी के अनुसार रावत का यह काफिला झबरेड़ा, मंगलौर, रुड़की, लक्सर, रानीपुर, हरिद्वार, ऋषिकेश, डोईवाला, रायपुर और धर्मपुर सहित 10 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा।

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
हरीश रावत ने बेरोजगारी और महंगाई को लेकर भी भाजपा पर हमला किया
देहरादून:

उत्तराखंड (Uttarakhand) में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मंजूरी के साथ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) शनिवार को ढोल पीटते हुए यहां पहुंचे. रावत के काफिले में उनकी कार की छत पर ड्रम रखा गया था. प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के महासचिव मथुरा दत्त जोशी के अनुसार रावत का यह काफिला झबरेड़ा, मंगलौर, रुड़की, लक्सर, रानीपुर, हरिद्वार, ऋषिकेश, डोईवाला, रायपुर और धर्मपुर सहित 10 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा. रावत ने अपनी भाव भंगिमा से आत्मविश्वास प्रदर्शित किया और कई मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला. 

'कुछ चीजों को लेकर स्‍पष्‍टता जरूरी थी जो आज हो गई' : NDTV से बोले हरीश रावत

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी रावत के साथ थे. यहां पहुंचने के तुरंत बाद रावत ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें राहुल गांधी ने राज्य में पार्टी के अभियान का नेतृत्व करने के लिए कहा है, जिसमें हर कोई उनकी सहायता करेगा.उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई को लेकर भी भाजपा पर हमला किया और कहा कि भगवा पार्टी को बेनकाब करने के लिए ‘भाजपाई ढोल की पोल खोल' नाम से उनका अभियान अब पूरे जोर शोर से चलाया जाएगा और वह भाजपा की ' नाकामियों'' को सामने लाने के लिए कई चुनावी बैठकें करेंगे.

'मेरे हाथ अब खुल गए हैं...' : राहुल गांधी से मुलाकात के बाद हरीश रावत ने NDTV से की बात

Advertisement

हाल में रावत ने ट्वीट कर पार्टी नेताओं के असहयोग के कारण संगठन को लेकर अपनी नाखुशी व्यक्त की थी, जिसके बाद पीसीसी के शीर्ष पदाधिकारियों को आलाकमान ने दिल्ली बुलाया था. रावत, गोदियाल, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह और उत्तराखंड में पार्टी मामलों के एआईसीसी प्रभारी देवेंद्र यादव दिल्ली गए थे और उन्होंने राहुल गांधी के साथ बैठक की, जिन्होंने रावत को खुली छूट देते हुए मामले को सुलझा लिया. नाम नहीं छापने का अनुरोध करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यहां कहा कि यादव के बहुत अधिक हस्तक्षेप करने से रावत नाराज थे.

Advertisement

5 की बात: राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नरम पड़े हरीश रावत, बोले- मैं कांग्रेस का सिपाही

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Yogi ने वीडियो देखकर IPS से क्या कहा? | Akhilesh Yadav | Jayant Chaudhary | UP News | Off Camera