"हम बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे, लेकिन...": कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को राज्य की राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि गुंडों और दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा. दिग्विजय सिंह ने बुधवार को राज्य की राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की.

राज्य में कांग्रेस पार्टी की सत्ता में वापसी के बाद बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के बारे में पूछे जाने पर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, "हम बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे क्योंकि बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं. लेकिन हम दंगों में शामिल किसी को भी नहीं छोड़ेंगे."

इस बीच, हिंदुत्व के मुद्दे पर बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, "मैं हिंदू था, मैं हिंदू हूं और हिंदू रहूंगा. मैं हिंदू धर्म का पालन करता हूं और सनातन धर्म का अनुयायी हूं मैं सभी बीजेपी नेता से बेहतर हिंदू हूं.” साथ ही कहा, "भारत देश हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी का है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को देश को बांटना बंद करना चाहिए. देश में शांति स्थापित करें, शांति से ही देश आगे बढ़ेगा." 

इससे पहले पीसीसी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान सिंह ने कहा, "बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती मेरी छोटी बहन हैं और कोई भी देख सकता है कि बीजेपी ने उनके साथ क्या किया. भारती किस तरह से शराबबंदी के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रही थीं, उन्होंने आवाज उठाई लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली."

पिछले 20 वर्षों में भाजपा का कुशासन रहा है, हर जगह भ्रष्टाचार हुआ है. कांग्रेस नेता ने ये दावा किया कि नौकरियों, ठेकों और यहां तक कि धार्मिक कार्यों में भी भ्रष्टाचार है. उन्होंने आरोप लगाया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है. राम मंदिर के लिए हजारों करोड़ रुपये इकट्ठा किये गये. लेकिन आज तक उसकी रिपोर्ट नहीं दी गयी. मंदिर निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये की जमीन 20 करोड़ रुपये में खरीदी गई.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "वे (भाजपा) केवल हिंदू धर्म के बारे में बात करते हैं लेकिन उनका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. हिंदुत्व का हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है, ऐसा खुद सावरकर (स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर) ने कहा था."

Advertisement

ये भी पढ़ें : निर्वाचन आयोग ने राकांपा के धड़ों से तीन हफ्ते में नोटिस का जवाब देने को कहा

ये भी पढ़ें : रक्षा संबंधी स्थायी समिति के सदस्य नामित किए गए राहुल गांधी

Featured Video Of The Day
US Presidential Elections 2024: America में राष्ट्रपति चुनाव के साथ और कौन कौन से चुनाव हो रहे हैं?