कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बोले- आज लड़ाई विचारधारा की है, CAA हिंदू-मुसलमान को बांटने वाला

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सीएए के विरोध में कहा कि आज लड़ाई विचारधारा की है. एक तरफ प्रेम और सदभाव है तो दूसरी तरह नफरत और नफरत से पैदा होने वाली हिंसा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार को नागरिकता कानून लाने की आवश्यकता नहीं थी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एमपी कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के भाषण को ट्वीट कर शेयर किया है.
दिग्विजय सिंह ने सीएए के विरोध में कहा कि आज लड़ाई विचार धारा की है.
उन्होंने कहा कि CAA हिंदू-मुसलमान को बांटने वाला है.
नई दिल्‍ली:

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है. राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. एमपी कांग्रेस ने राज्यसभा में दिए दिग्विजय सिंह के भाषण को ट्वीट कर शेयर किया है. एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, ''कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह जी ने मोदी सरकार के सीएए क़ानून के पीछे छिपे नापाक मंसूबे को बेनक़ाब किया.

—सुनिये और शेयर कीजिए

मोदी सरकार की हर चाल,
नफ़रत पर सिमटती है,
कांग्रेस की हर एक बात,
मोहब्बत का दम भरती है...

इस वीडिया में दिग्विजय सिंह सीएए को लेकर सरकार पर जमकर हमला करते दिख रहे हैं. दिग्विजय सिंह कहते हैं, ''ये लाया क्यों गया नागरिकता कानून, इसे लाने की आवश्यकता क्या थी. आपको जिसको मरजी थी उसको नागरिकता दे देते किसने मना किया था. आपने क्या अदनान स्वामी को नागरिकता नहीं दी थी, दी थी न आप लोगों ने..'' 

Advertisement

CAA को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के बीच दिल्ली में 'अस्थायी जेल' बनाने की तैयारी? जाने पूरा मामला...

Advertisement

उन्होंने कहा, '' आप इस बात को फिर से हिंदू मुस्लमानों में बांटना चाहते हैं. नागरिकता कानून लाने की आवश्यकता नहीं थी. नागरिकता कानून केवल एक समुदाय को भयभीत करने के लिए लाया गया है. आपने बंटवारा लाने की शुरुआत की.''

Advertisement

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, ''जो हालात देश में है उसका मैं आपकी विचारधारा को दोष देता हूं. बचपन से दिमाग में नफरत पैदा की जा रही है. आज लड़ाई विचारधारा की है. एक तरफ प्रेम और सदभाव है तो दूसरी तरह नफरत और नफरत से पैदा होने वाली हिंसा है.''

Advertisement

राज्यसभा में PM मोदी का विपक्षी दलों पर हमला- 'NPR 2004 में आया फिर अब क्यों...'

Featured Video Of The Day
Shahbaz Sharif ने Trump को दी बधाई: 'शांति के लिए नेतृत्व, सक्रिय भूमिका के लिए धन्यवाद' | Top News
Topics mentioned in this article