“जब 3 बड़े पुलिसकर्मी आप से टकराते हैं..”; पसली में फ्रैक्चर होने पर बोले पी चिदंबरम

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पी चिदंबरम को दिल्ली में पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने धक्का दिया जिससे उनकी बायीं पसली में फ्रैक्चर हो गया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम (फाइल फोटो).
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस ने कहा, विरोध प्रदर्शन के दौरान कई नेता हुए घायल
कहा- मोदी सरकार बर्बरता की हर हद पार कर गई
क्या यह प्रजातंत्र है? क्या विरोध जताना अपराध है?
नई दिल्ली:

सत्याग्रह मार्च के दौरान कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को दिल्ली पुलिस द्वारा धक्का दिए जाने के बाद उनकी बाईं पसली में फ्रैक्चर हो गया. चिदंबरम उन सौ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में शामिल थे, जिन्होंने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पार्टी नेता राहुल गांधी के पूछताछ के लिए ईडी के दिल्ली कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. चिदंबरम ने ट्वीट किया कि वह भाग्यशाली हैं कि केवल एक संदिग्ध हेयरलाइन क्रैक से बच गए.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्विटर पर कहा, " जब तीन मोटे पुलिसकर्मी आप से टकराते हैं, तो आप यकीनन भाग्यशाली होते हैं कि एक संदिग्ध हेयरलाइन क्रैक मात्र होकर रह जाता है. डॉक्टरों ने कहा है कि अगर हेयरलाइन में कोई क्रैक है, तो यह लगभग 10 दिनों में खुद ही ठीक हो जाएगा. साथ ही उन्होंने ये जानकारी भी दी कि वह ठीक हैं और कल काम पर जाएंगे."

कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला ने भी दावा किया कि कांग्रेस (Congress) के विरोध प्रदर्शन (Protest) के दौरान पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) के साथ पुलिस की धक्कामुक्की हुई. उनका चश्मा जमीन पर फेंका गया, उनकी बायीं पसलियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर है. सांसद प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंका गया. सिर में चोट और पसली में फ्रैक्चर है. कांग्रेस का दावा है कि सोमवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेशी पर पार्टी की ओर से निकाले गए विरोध मार्च के दौरान पुलिस की धक्कामुक्की में उसके कई नेताओं को चोटें आई हैं.

Advertisement

मुख्य विपक्षी दल के इस दावे पर फिलहाल दिल्ली पुलिस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘पूरे दिन कांग्रेस के नेताओं पर जानलेवा हमला किया गया. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पर जानलेवा हमला बोला गया. सांसद शक्ति सिंह गोहिल पर हमला हुआ. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटा गया.''

Advertisement

Advertisement

उन्होंने यह भी दावा किया, ‘‘मोदी सरकार बर्बरता की हर हद पार कर गई. पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के साथ पुलिस की धक्कामुक्की हुई, चश्मा जमीन पर फेंका गया, उनकी बायीं पसलियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर है. सांसद प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंका गया. सिर में चोट और पसली में फ्रैक्चर है.'' सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘‘क्या यह प्रजातंत्र है? क्या विरोध जताना अपराध है?''

Advertisement

यह भी पढ़ें -

हमारे परिवार का हर सदस्य ईडी के सवालों के जवाब देने के लिए तैयार : NDTV से बोले राबर्ट वाड्रा

गांधी परिवार के 2000 करोड़ की संपत्ति को बचाने की कोशिश हो रही : स्मृति ईरानी का बड़ा आरोप

पुलिस ने लगाई धारा-144, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तोड़ी बैरिकेडिंग ; राहुल की पेशी से पहले प्रदर्शन की 10 बड़ी बातें

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तानी ड्रोनों पर टूट पड़ा भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम, सारे हमले नाकाम
Topics mentioned in this article