अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के पुजारी की फर्जी तस्वीर साझा करने के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार

कांग्रेस नेता हितेंद्र पीथडिया को अहमदाबाद शहर पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने वेजलपुर इलाके से गिरफ्तार किया

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
अहमदाबाद:

सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक तस्वीर साझा करने और यह दावा करने के आरोप में कांग्रेस नेता हितेंद्र पीथडिया को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.  उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि उसमें दिख रहा व्यक्ति अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का पुजारी है.

प्रदेश कांग्रेस की वेबसाइट के अनुसार, पीथडिया पार्टी की अनुसूचित जाति इकाई के अध्यक्ष हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता वैभव मकवाना की शिकायत के आधार पर अहमदाबाद शहर पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने वेजलपुर इलाके के निवासी पीथडिया को गिरफ्तार किया. साइबर अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त अजीत राजियन ने कहा, ‘‘मामले में जांच जारी है.''

कांग्रेस नेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 509 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से कहा गया शब्द, हाव-भाव या कृत्य) और 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

शिकायत में कहा गया है कि पीथडिया ने ‘एक्स' पर एक आपत्तिजनक तस्वीर साझा की और दावा किया कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति मोहित पांडे है, जिसे हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर के पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया है.

प्राथमिकी में मकवाना के हवाले से कहा गया है, ‘‘जब मैंने पोस्ट में दावे की जांच की, तो मैंने पाया कि पोस्ट जानबूझकर पांडे जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति की तस्वीर का उपयोग करके बनाई गई थी. इस फर्जी पोस्ट को हिंदू संतों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के इरादे से साझा किया गया था.''

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने एक महिला की जानकारी के बिना और यह जानते हुए भी कि इससे उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचेगा, उसकी अश्लील तस्वीर साझा की.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News