Advertisement

कांग्रेस 6 बागी विधायकों की वापसी के लिए उनके साथ बातचीत कर रही, उच्च पद की पेशकश : जयराम ठाकुर

भाजपा नेता ठाकुर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया, क्योंकि उनके (सिंह के) अनुसार, पार्टी कार्यकर्ता हतोत्साहित हो गए हैं और जमीनी हालात अनुकूल नहीं हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
ठाकुर ने दावा किया कि कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेता बागी विधायकों के संपर्क में हैं. (फाइल)
शिमला :

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस (Congress) अपने उन छह बागी विधायकों को वापस लाने की कोशिश कर रही है, जिन्होंने पिछले महीने राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया था. ठाकुर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बागियों को अपने पाले में वापस लाने के लिए पार्टी (कांग्रेस) द्वारा मनाने की कोशिशें जारी हैं. कांग्रेस के इन छह विधायकों की पिछले महीने राज्य विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी. बाद में, पार्टी ने उन्हें आंतरिक पदों से भी हटा दिया था. हालांकि, वे अब भी पार्टी में हैं. बगावत का बिगुल फूंकने के बाद से ये छह विधायक हिमाचल से बाहर डेरा डाले हुए हैं.

Advertisement

भाजपा नेता ठाकुर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया, क्योंकि उनके (सिंह के) अनुसार, पार्टी कार्यकर्ता हतोत्साहित हो गए हैं और जमीनी हालात अनुकूल नहीं हैं.

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने दावा किया कि कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेता बागी विधायकों के संपर्क में हैं, जिनसे कहा गया है कि पार्टी आलाकमान ने लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पद से हटाने का मन बना लिया है.

Advertisement

ठाकुर ने यह भी दावा किया कि इन छह बागियों को उच्च पद और विधानसभा उपचुनाव लड़ने के लिए टिकट देने की पेशकश की गई है.

Advertisement

बागियों के खिलाफ प्रतिशोधी रुख अपनाने का आरोप 

उन्होंने राज्य सरकार पर बागियों के खिलाफ प्रतिशोधी रुख अपनाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने दावा किया कि इंद्रदत्त लखनपाल (बड़सर विधानसभा सीट से कांग्रेस के बागी विधायक) को एक नोटिस दिया गया है, जबकि लाहौल और स्पीति के रवि ठाकुर के घर की ओर जाने वाली सड़क बंद कर दी गई है. निर्दलीय विधायक के.एल. ठाकुर के परिवार के सदस्यों के व्यवसाय को निशाना बनाया जा रहा है.''

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* Lok Sabha Elections 2024: हमीरपुर लोकसभा सीट पर 1998 से BJP का कब्जा, तीन बार से लगातार जीत रहे अनुराग ठाकुर
* 'कुछ कर ही नहीं पाए, तो वोट कैसे मांगे' : हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार
* हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की अयोग्यता बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल नहीं दी राहत

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lok Sabha Election 7th Phase Voting: BJP के गढ़ Gorakhpur की लड़ाई में इस बार क्या अलग ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: